Connect with us

Uttar Pradesh

विक्रांत मैसी ने की CM Yogi से मुलाकात, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की हो रही चर्चा

Published

on

फिल्म अभिनेता विक्रांत मैसी अपनी नई फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और अब तक 7.5 करोड़ से अधिक का कारोबार कर चुकी है। मंगलवार, 19 नवंबर को विक्रांत मैसी ने उत्तर प्रदेश के CM Yogi से लखनऊ में मुलाकात की।

Table of Contents

सीएम योगी से शिष्टाचार मुलाकात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर उनकी और विक्रांत मैसी की तस्वीर साझा की गई। तस्वीर के साथ लिखा गया, “आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर फिल्म अभिनेता विक्रांत मैसी ने शिष्टाचार भेंट की।” इस मुलाकात के दौरान विक्रांत मैसी ने अपनी फिल्म का प्रचार करते हुए ‘द साबरमती रिपोर्ट’ लिखी हुई हूडी पहन रखी थी।

चुनाव प्रचार के बाद मिली फुर्सत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाल ही में महाराष्ट्र और झारखंड सहित देश के 15 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार में व्यस्त थे। सोमवार देर शाम प्रचार समाप्त होने के बाद मंगलवार को उन्हें थोड़ी राहत मिली, जिसके बाद उन्होंने विक्रांत मैसी से मुलाकात की।

‘द साबरमती रिपोर्ट’ को मिल रही सराहना

फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया हासिल कर रही है। इसके प्रमोशन में जुटे विक्रांत मैसी की यह फिल्म पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से प्रशंसा बटोर चुकी है। इससे पहले उनकी फिल्म ’12वीं फेल’ को भी दर्शकों और समीक्षकों का खूब प्यार मिला था।

फैंस का बेसब्री से इंतजार

’12वीं फेल’ की सफलता के बाद विक्रांत मैसी के प्रशंसक उनकी इस नई फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह बना हुआ है, और बॉक्स ऑफिस पर इसकी बढ़ती कमाई इस बात का सबूत है।

author avatar
Editor Two
Advertisement