Connect with us

Punjab

Jalandhar : घर से Missing चल रहे शिवम को लेकर बड़ा खुलासा, मिले यहां के सुराग

Published

on

Missing

घर से Missing चल रहे गोपाल नगर निवासी शिवम को लेकर पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं। दरअसल शिवम, जोकि शिव ज्योति स्कूल का छात्र है, पिछले कुछ दिनों से लगातार लापता चल रहा है, जिसकी तलाश लगातार जारी है। बता दें कि शिवम को लेकर एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई थी जिसमें शिवम स्टेशन पर पहुंच कर अमृतसर जाने वाली ट्रेन में सवार हुआ था, जिसके बाद उसके घरवालों ने उसे बहुत ढूंढा लेकिन कहीं पता नहीं चला। शिवम के स्कूल में नबंर कम आए थे, जिससे घबराकर वह घर से लापता हो गया है।

वहीं अब जानकारी मिली है कि शिवम वृंदावन को जाने वाली ट्रेन में रवाना होकर निकल गया है, जिसकी तलाश में अब परिजन वृंदावन की ओर रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा कि पुलिस की टीमें भी शिवम को ढूंढने के लिए वृंदावन की ओर रवाना हो गई है। बता दें कि गोपाल नगर से शुक्रवार सुबह साइकिल चलाने के लिए शिवम घर से निकला था, लेकिन वह अभी तक घर नहीं लौटा है, जिसकी तलाश में घरवाले व पुलिस टीमें लगातार भटक रही हैं। 

Advertisement