Connect with us

Punjab

विदेश से लौटे CM Mann का Congress पर तंज: दोहा पढ़ा कि- कबीरा तेरी झोपड़ी, गलकटियन के पास, जो करेगा सो भरेगा, तू क्यों भयो उदास

Published

on

भगवंत सिंह मान ने यहां कहा कि मैं पंजाब की तरक्की चाहता हूं, दिल से, मैं पंजाब के लोगों को यहां पर ही काम देना चाहता हूं, यहां पर ही काम बनाने के लिए घूम रहा हूं, यहां भी जाना पड़ा जाउंगा।

जिसकी जैसी नीयत होती है, वैसा काम कर लेता है, यह लोग कौंसलर से लेकर एमएलए और सीएम के रेट बता रहे हैं, इन्हें कुर्सियों के रेट मुबारक हों, कितने में मंत्री की कुर्सी बिकती है, कितने में मुख्यमंत्री की कुर्सी बिकती है।

यह तो देहाती मंडियों की तरह रेट बताने लगे हैं, कि कितने में एमसी, विधायक और सीएम बिकते हैं, यह इनकी सोच है, मैं पंजाब में इनवेस्टमेंट लाने की तरफ सोच रहा हूं, यह वलटोहा को लाने की बात कर रहे हैं,

मैं पंजाब में किसानों ओर व्यापारियों के कर्ज और बिजली बिल माफ करने की बात कर रहा हूं, यह ज्ञानी गुरबचन सिंह को माफ करने की बात कर रहे हैं।

यह उन्हें मुबारक मैं इसे लोगों की कचहरी में छोड़ रहा हूं। उन्होंने कबीर का दोहा पढ़ा कि “कबीरा तेरी झोपड़ी, गलकटियन के पास। जो करेगा सो भरेगा, तू क्यों भयो उदास।” उन्होंने पत्रकारों के सवाल लेने से मना करते हुए पत्रकारवार्ता समाप्त की और चले गए। वह यहां जापान और दक्षिण कोरिया के दौरे के बाद मार्च में होने वाली इन्वेस्ट समिट संबंधी जानकारी दे रहे थे।

पंजाब के युवाओं को जापानी और कोरियन भाषा सिखाएंगे

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बताया कि जापान और दक्षिण कोरिया की कंपनियां यहां आकर काम तो करना चाहती हैं मगर उन्हें भाषा की समस्या आती है। हम पंजाब के युवाओं को इनकी भाषा सिखाएंगे ताकि वह उनसे तालमेल बिठा सकें। इससे पहले पंजाब के युवा फ्रेंच आदि ही सीख रहे हैं। वह पंजाबी युवकों के लिए रोजगार के दरवाजे खोलना चाहते हैं।

दस दिन का पूरा कार्यक्रम बताया, कंपनियों से हुए करार भी गिनाए

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान दस दिन बाद जापान और दक्षिण कोरियासे वापस लौट आए हैं। उनकी तरफ से अपने सरकारी आवास पर पत्रकारवार्ता की जा रही है। उनकी तरफ से जापान और दक्षिण कोरिया में कंपनियों और मंत्रियों से हुई मीटिंग का ब्योरा दिया जा रहा है। उनकी तरफ से कहा गया है कि वह बड़ी संख्या में कंपनियां पंजाब के मोहाली में इन्वेस्ट करने को तैयार हैं।

कई कंपनियों ने मोहाली को आईटी हब बनाने में योगदान देने के लिए कहा है। यही नहीं कंपनियां यहां पर आरएंडडी सेंटर बनाने पर भी काम करने की बात कही है।

10 दिन के विदेश दौरे पर गए थे मुख्यमंत्री

सीएम भगवंत मान 10 दिन के विदेश दौरे पर जापान और दक्षिण कोरियागए थे, उनके साथ पंजाब के उद्योगपति संजीव गुप्ता, चीफ सेक्रेटरी KAP सिन्हा और इन्वेस्टमेंट प्रमोशन से जुडे़ हुए सीनियर अधिकारी भी दौरे पर गए हैं। इस दौरे का लक्ष्य पंजाब में निवेश को बढ़ाना देना रहा है।

सरकार अगले साल में मार्च महीने में प्रोग्रेसिव पंजाब बिजनेस समिट आयोजित करने की तैयारी कर रही है। इसमें पंजाब में निवेश के लिए कंपनियों से संपर्क किया जा रहा है। कई कं​पनियां यहां आ रही हैं। अब तक पंजाब में टाटा स्टील जैसी कई नामी कंपनियां निवेश कर चुकी है।

जापानी कंपनियों ने निवेश में दिखाई रुचि

उनकी तरफ से बताया गया कि जापान दौरे के दौरान जापानी कंपनियों ने भाग लिया और प्रदेश में निवेश करने में गहरी दिलचस्पी दिखाई है। सीएम मान ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य हमारे युवाओं के लिए नए अवसर पैदा करना और निवेशकों के लिए एक स्थिर तथा विश्वसनीय वातावरण तैयार करना है।

इस मौके बताया गया कि इन्वेस्ट पंजाब के माध्यम से 1.4 लाख करोड़ रुपए से अधिक के ग्राउंडेड निवेश पहले ही सुरक्षित किए जा चुके हैं।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement