Punjab
घरेलू हिंसा के चलते पिता-पुत्र के बीच हुआ झगड़ा, उठाया खौफनाक कदम
पंजाब के फिरोजपुर से खुदकुशी का मामला सामने आया है | जहां बाप और बेटे ने आत्महतिया कर ली है | जानकारी के मुताबिक एक ने नहर में छलांग लगा दी और दूसरे ने जहर निगलकर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद के चलते दोनों ने यह कदम उठाया है। पिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए फरीदकोट मेडिकल कॉलेज में रखा गया है, जबकि बेटे का शव अभी तक नहर से बरामद नहीं हुआ है.
मृतकों की पहचान राहुल धवन (32) निवासी धर्मपुरा और उनके पिता राजिंदर धवन (60) के रूप में हुई है। बुधवार सुबह पिता-पुत्र दोनों दुकान पर गए थे। घरेलू विवाद को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद राजिंदर ने घर आकर कोई जहरीली चीज खा ली, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और उसे तुरंत सिविल अस्पताल फिरोजपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे फरीदकोट मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पिता की मौत का पता चलते ही राहुल ने फिरोजपुर-फरीदकोट हाईवे पार करते समय नहर में छलांग लगा दी। उनका शव अभी तक नहीं मिला है. गोताखोरों द्वारा शव को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। राहुल धवन की मोटरसाइकिल नहर के किनारे खड़ी मिली. इस घटना के बाद घर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.