Connect with us

National

अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो, हम पूर्ण नग्न अवस्था में करेंगे पर्दशन

Published

on

महाराष्ट्र के वाशिम जिले एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है | जहां कुछ पेरेंट्स ने स्कूल में शर्ट उतारकर अर्धनग्न हालत में प्रदर्शन किया| दरअसल, स्कूल में शिक्षकों की कमी होने के कारण ये पर्दशन किया गया | मामला महाराष्ट्र के वाशिम जिले का है, जहां एक स्कूल में शिक्षकों की संख्या को बढ़ाने की मांग कई बार की गई लेकिन उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया इसलिए उन सभी को ठंड के मौसम में अपने शट्र्स उतारने पड़े | इसी के साथ ही अभिभावकों ने चेतनवानी दी है कि अगर अगले 7 दिनों में उनकी मांग नहीं पूरी हुई तो वो सभी दुबारा अपने कपड़े उतारकर प्रदर्शन करेंगे |

जानकरी के लिए बतादें की मंगरुलपीर शहर के जिला परिषद हाईस्कूल में कक्षा 5वी से कक्षा 12वी तक है और बच्चों की गिनती तकरीबन 1300 के आस पास है | और इन सभी को पढ़ाने के लिए कुल 16 शिक्षक है |

बच्चों के घरवालों ने पंचायत समिति के गुट शिक्षण अधिकारी से शिक्षक को बढ़ाने की मांग को लेकर 2 बार लिखित रूप में मांग की थी, लेकिन उनकी इस मांग पर कोई सुनवाई नहीं की गई | जिसके कारण गुस्से में अभिबावकों ने मंगरुलपीर पंचायत समिति के सामने अर्धनग्न आंदोलन कर अपना रोष जताया.

Advertisement