Connect with us

Sports

अब Free में नहीं देख सकेंगे IPL! 25 April से Jio Cinema पर आ रहा बड़ा प्लान !

Published

on

Jio Cinema New Subscription Plan: Video streaming platform Jio Cinema अपने यूजर्स के लिए नये Subscription की तैयारी में हैं. इसको लेकर कंपनी ने एक वीडियो भी शेयर की है. इसमें यूजर्स को Ad free experience भी मिलने वाला है. इसके बाद से लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि शायद jio Platform पर IPL देखने के लिए लोगों से Charges लिया जाएगा. लेकिन यह कितना सही है, इसको लेकर कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. 

JioCinema ने X पर एक छोटा वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि लोग वीडियो के बीच में आ रहे Ads से परेशान हैं और ये विज्ञापन देख-देखकर थक चुके हैं. इसलिए कंपनी 25 April को एक नया Ad-Free सब्सक्रिप्शन ला रहा है. इसमें एक फैमिली प्लान भी शामिल है. IPL मैचों के बीच में बहुत सारे विज्ञापन आते हैं ऐसे में लोगों का IPL देखने का मजा किरकिरा हो जाता है.

Jio Offer करता है 2 सब्सक्रिप्शन प्लान 

अभी लोग जियो सिनेमा पर फ्री में IPL देख सकते हैं, लेकिन अब संभावना ये जताई जा रही है कि आने वाले सब्सक्रिप्शन प्लान से इस समस्या का हल हो सकता है. हालांकि अभी तक JIO की तरफ से इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. फिलहाल जियो सिनेमा 2 तरह के प्लान ऑफर करता है. इसमें एक प्लान 999 रुपये वाला है जो कि annual है. इसके अलावा दूसरा प्लान 99 रुपये का महीने का प्लान है. आप अगर ये प्लान ले भी लेते हैं तो भी ये पूरे तरीके से Ad Free नहीं होता है. 

अभी तक JIO Cinema पर Free में IPL देखने के लिए User जियो सिनेमा ऐप को Download करके मैच देखते हैं. जियो सिनेमा ने IPL Match के लिए अपने ऐप में बहुत सारे खास फीचर्स भी शामिल किए हुए हैं. उदाहरण के तौर पर यूज़र्स बहुत सारी भारतीय भाषाओं में मैच की कमेंट्री सुन सकते हैं और 360 डिग्री कैमरा एंगल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, जिसके बाद यूज़र्स को मैच का सिर्फ एक तरफ नहीं बल्कि चारों ओर का नज़ारा देखने को मिलेगा. 

author avatar
Editor Two
Advertisement