Sports
Virat Kohli OUT थे या नॉटआउट? जानें नो-बॉल को लेकर क्या है ICC का रूल
IPL 2024 में RCB को KKR के हाथों एक रन से हार झेलनी पड़ी. इस मुकाबले में Virat kohli को काफी controversial तरीके से आउट दिया गया….
Virat Kohli No-ball Controversy: (IPL) 2024 के मौजूदा सीजन में 21 April को ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में RCB को KKR ने 1 रन से हरा दिया. RCB की यह लगातार छठी हार रही और वह Pointers Table में आखिरी Number पर बरकरार है.
Kohli के OUT होने पर मचा बवाल
इस मुकाबले में Virat kohli को काफी Controversial तरीके से आउट दिया गया. तीसरे ओवर में Harshit Rana ने पहली गेंद हाई फुलटॉस फेंकी जिसपर कोहली ने बल्ला चलाया. शॉट की टाइमिंग बिल्कुल सही नहीं थी और गेंद Harshit के हाथों में चली गई. कोहली का मानना था कि गेंद कमर के ऊपर आई है, ऐसे में उन्होंने DRS लिया. तीसरे अंपयार ने हॉक-आई की मदद से पाया कि Kholi भले ही क्रीज से आगे थे, लेकिन गेंद डीप हो रही थी, ऐसे में उन्होंने आउट का ही फैसला सुनाया. कोहली पवेलियन लौटते समय अंपायर से भी भिड़ गए.
देखा जाए तो तीसरे अंपायर ने विराट कोहली को लेकर जो फैसला दिया वो नियमानुसार सही था. मेरीलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के नियम 41.7.1 के मुताबिक, ‘कोई भी डाली गई बॉल, जो बगैर जमीन पर टप्पा खाए क्रीज में सीधे खड़े बैटर की कमर की ऊंचाई से निकलती है, तो इसे अवैध करार दिया जाता है. ऐसे में अंपायर इसे नो-बॉल करार देता है.’ लेकिन कोहली के आउट होने के मामले में वह अपनी क्रीज के बाहर खड़े थे और पॉपिंग क्रीज पर पहुंचते समय गेंद कमर के नीचे डीप होती.
तीसरे अंपायर ने निर्णय लेने के लिए हॉक-आई तकनीक का इस्तेमाल किया था. जिस समय कोहली गेंद के इम्पैक्ट में आए उस समय वह क्रीज के बाहर खड़े थे. अगर कोहली पॉपिंग क्रीज में सामान्य स्थिति में खड़े होते तो उनकी कमर की ऊंचाई 1.04 मीटर होती. हालांकि जब उन्होंने इसे अपनी क्रीज के बाहर खेला, तब गेंद उनकी कमर की ऊंचाई से नीचे होती.
Sports
“चलो इसे यहीं रोकते हैं और आगे बढ़ते हैं”. ‘Tauba-Tauba’ पर डांस करना युवराज, रैना और हरभजन को पड़ा भारी
टीम इंडिया ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 की ट्रॉफी जीत ली है। खिताब जीतने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह, हरभजन सिंह और सुरेश रैना ने विक्की कौशल के गाने ‘Tauba-Tauba’ पर जबरदस्त अंदाज में डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद कुछ एथलीटों ने इसका विरोध किया| पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपने और साथी भारतीय चैंपियन के कथित तौर पर विकलांग लोगों का मजाक उड़ाने वाले एक वीडियो के बाद ट्वीट कर माफी मांगी है।
पैरा-बैडमिंटन स्टार मानसी जोशी ने सोमवार को एक इंस्टाग्राम रील में शारीरिक रूप से अक्षम लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए हरभजन और सुरेश रैना की आलोचना की। क्रिकेटरों को विभिन्न विकलांगता अधिकार समूहों का भी गुस्सा झेलना पड़ा।
भज्जी ने इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर लिखा, “मैं बस अपने लोगों को ये स्पष्ट करना चाहता था जो इंग्लैंड में चैंपियनशिप जीतने के बाद सोशल मीडिया पर हमारे हाल ही के तौबा तौबा वीडियो के बारे में शिकायत कर रहे हैं. हम किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे. हम हर व्यक्ति और समुदाय का सम्मान करते हैं और ये वीडियो सिर्फ़ 15 दिनों तक लगातार क्रिकेट खेलने के बाद हमारे शरीर को दर्शाने के लिए था| शरीर में दर्द था और हम किसी का अपमान या अपमान करने की कोशिश नहीं कर रहे थे.फिर भी अगर लोगों को लगता है कि हमने कुछ गलत किया है. मैं अपनी तरफ़ से बस इतना ही कह सकता हूं कि सभी से माफ़ी चाहता हूं| चलो इसे यहीं रोकते हैं और आगे बढ़ते हैं. खुश और स्वस्थ रहें. सभी को प्यार|”
दरअसल वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का खिताब जीतने के बाद हरभजन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है| इसमें सबसे पहले युवराज अपने दोनों पैरों से लंगड़ाते हुए दरवाजे से एंट्री ले रहे हैं. इसके बाद हरभजन और फिर सुरेश रैना ने भी लपेटे हुए अंदाज में तौबा-तौबा गाकर विक्की कौशल के स्टेप को दोहराने की कोशिश की|
Sports
तूफानी शतक से युवा टीम India की जीत का ‘अभिषेक’, 24 घंटे में हिसाब बराबर…
India ने जिम्बाब्वे को दूसरे टी-20 मैच में रविवार को 100 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए India ने 234/2 का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में मेजबान जिम्बाब्वे की टीम 134 रन पर ऑल आउट हो गई। इस जीत के साथ India ने पांच टी20 की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। शनिवार को खेला गया पहला मैच टीम इंडिया 13 रन से हार गई थी। तीसरा टी-20 हरारे में ही 10 जुलाई को खेला जाएगा। दूसरे मैच में भारत का स्कोर जिम्बाब्वे के खिलाफ किसी टीम का सर्वाधिक स्कोर था।
अभिषेक शर्मा ने 46 गेंदों में शतक लगाया। उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के जमाए। अपने डेब्यू मैच में वे जीरो पर आउट हो गए थे। ऋतुराज गायकवाड़ ने भी 77* रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने 11 चौके और 1 छक्का लगाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी की। रिंकू सिंह ने 22 बॉल पर 48* रन बनाए। उन्होंने 2 चौके और 5 छक्के जमाए। भारतीय गेंदबाजों में आवेश खान और मुकेश कुमार ने अच्छी गेंदबाजी की| दोनों गेंदबाजों ने 3-3 विकेट लिए|
रवि बिश्नोई को 2 विकेट से संतोष करना पड़ा| अभिषेक शर्मा जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने| उन्होंने महज 47 गेंदों में 7 चौकों और 8 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। अभिषेक और ऋतुराज गायकवाड़ ने दूसरे विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी की|
Sports
T20 World Cup: क्या भारत बिना खेले फाइनल में पहुंचेगा, दोनों टीमों का मैच चढ़ जाएगा बारिश की भेंट ?
आज T20 World Cup के सेमीफइनल में भारत का सामना इंग्लैंड से होगा | दोनों टीम के बीच मैच रात 8 बजे मैच होगा आगरा बारिश न हुई तो | ये मैच गयाना के प्रोवडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा | साल 2022 वर्ल्ड कप के सेमीफइनल के अब्द दोनों टीमों के बीच टी 20 में यह पहली भिड़ंत होगी | तब इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था |
हालांकि, तब से इस फॉर्मेट में भारत का प्रर्दशन इंग्लैंड से बेहतर रहा है | वहीं बात आज के मैच के बारे में की जाए तो मैच के वक्त 75% तक बारिश होने की आंशका है और कोई रिज़र्व-डे नहीं है | दक्षिणी अमेरिका में फिलाहल सुबह से बारिश हो रही ऐसे में अगर मैच के वक्त भी बारिश हुई तो सीधा सीधा भारत फाइनल में पहुँच जाएगा, क्योंकि वह सुपर-8 राउंड में ग्रुप टॉपर रही थी। इंग्लैंड की टीम अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर थी, इसलिए उन्हें नुकसान हो सकता है।
भारत-इंग्लैंड मुकाबला गयाना के लोकल टाइम के हिसाब से सुबह 10:30 बजे शुरू होगा। करीब 4:30 घंटे के एक्स्ट्रा टाइम को भी जोड़ लें तो मुकाबला पूरा करने के लिए शाम 6 से 7 बजे तक का समय रहेगा।
भारत बनाम इंग्लैंड मैच में क्यों नहीं है रिजर्व-डे?
भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल-2 में खेल रहे हैं। टूर्नामेंट के प्रारंभिक शेड्यूल में दोनों सेमीफाइनल के लिए अगले दिन रिजर्व डे तय था। हालांकि, विंडीज के स्थानीय समयानुसार पहला सेमीफाइनल 26 जून की रात को खेला जाना है और दूसरा सेमीफाइनल 27 जून की सुबह।
ऐसे में दूसरा सेमीफाइनल अगर रिजर्व डे में जाता तो मैच का नतीजा 28 जून को आता और विजेता टीम को 29 जून, यानी अगले दिन तुरंत फाइनल में भी उतरना पड़ता। साथ ही टीम को गयाना से फाइनल मैच के वेन्यू बारबाडोस तक 928 किमी की यात्रा भी करनी पड़ती। इससे बचने के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे को कैंसल कर दिया और सेमीफाइनल मैच के दिन में ही 250 मिनट अतिरिक्त जोड़ दिए।
-
Punjab3 days ago
Punjab: भाभी के अवैध संबंध का दीउर करता था विरोध, आशिक को कतर से बुलाया और उसे मरवा डाला
-
Punjab2 days ago
सिखों को सोची-समझी साजिश के तहत निशाना बनाया जा रहा है: Giani Harpreet Singh
-
Haryana2 days ago
बीजेपी की टिकट बंटवारे के बाद से लगातार नेताओं की नाराजगी आ रही सामने, Ranjit Chautala ने दिया मंत्री पद से इस्तीफा
-
Punjab2 days ago
आज Chandigarh में किसानों को लेकर होगा फैसला, सुबह 11 बजे होगी मीटिंग
-
Uttar Pradesh3 days ago
70 वर्षीय Anavar ने मासूम के साथ की शर्मनाक हरकत, मां की तहरीर POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज
-
Punjab3 days ago
दोपहर तीन बजे CM Mann किसानो से करेंगे मीटिंग, कृषि पॉलिसी समेत तमाम मुदों पर करेंगे बात
-
Punjab2 days ago
Punjab में पेट्रोल डीजल की कीमतें में हुई बढ़ोतरी, अकाली दल ने आप सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
-
Haryana3 days ago
गुड़गांव से Naveen Goyal का कटा टिकट, निर्दलीय चुनाव लड़ने की ठोकी ताल