Sports

Virat Kohli OUT थे या नॉटआउट? जानें नो-बॉल को लेकर क्या है ICC का रूल

Published

on

IPL 2024 में RCB को KKR के हाथों एक रन से हार झेलनी पड़ी. इस मुकाबले में Virat kohli को काफी controversial तरीके से आउट दिया गया….

Virat Kohli No-ball Controversy:  (IPL) 2024 के मौजूदा सीजन में 21 April को ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में RCB को KKR ने 1 रन से हरा दिया. RCB की यह लगातार छठी हार रही और वह Pointers Table में आखिरी Number पर बरकरार है.

Kohli के OUT होने पर मचा बवाल

इस मुकाबले में Virat kohli को काफी Controversial तरीके से आउट दिया गया. तीसरे ओवर में Harshit Rana ने पहली गेंद हाई फुलटॉस फेंकी जिसपर कोहली ने बल्ला चलाया. शॉट की टाइमिंग बिल्कुल सही नहीं थी और गेंद Harshit के हाथों में चली गई. कोहली का मानना था कि गेंद कमर के ऊपर आई है, ऐसे में उन्होंने DRS लिया. तीसरे अंपयार ने हॉक-आई की मदद से पाया कि Kholi भले ही क्रीज से आगे थे, लेकिन गेंद डीप हो रही थी, ऐसे में उन्होंने आउट का ही फैसला सुनाया. कोहली पवेलियन लौटते समय अंपायर से भी भिड़ गए.

देखा जाए तो तीसरे अंपायर ने विराट कोहली को लेकर जो फैसला दिया वो नियमानुसार सही था. मेरीलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के नियम 41.7.1 के मुताबिक, ‘कोई भी डाली गई बॉल, जो बगैर जमीन पर टप्पा खाए क्रीज में सीधे खड़े बैटर की कमर की ऊंचाई से निकलती है, तो इसे अवैध करार दिया जाता है. ऐसे में अंपायर इसे नो-बॉल करार देता है.’ लेकिन कोहली के आउट होने के मामले में वह अपनी क्रीज के बाहर खड़े थे और पॉपिंग क्रीज पर पहुंचते समय गेंद कमर के नीचे डीप होती.

तीसरे अंपायर ने निर्णय लेने के लिए हॉक-आई तकनीक का इस्तेमाल किया था. जिस समय कोहली गेंद के इम्पैक्ट में आए उस समय वह क्रीज के बाहर खड़े थे. अगर कोहली पॉपिंग क्रीज में सामान्य स्थिति में खड़े होते तो उनकी कमर की ऊंचाई 1.04 मीटर होती. हालांकि जब उन्होंने इसे अपनी क्रीज के बाहर खेला, तब गेंद उनकी कमर की ऊंचाई से नीचे होती.

Editor Two

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version