Sports
UP PM ने की क्रिकेटर शमी की तारीफ गदगद हुआ परिवार,’पूरी दुनिया ने देखा मोहम्मद शमी का कमाल
UP Lok Sabha Election 2024: PM Narendra Modi ने बीते दिनों भारतीय क्रिकेटर Mohammed Shami की अमरोहा में जनसभा के दौरान तारीफ की थी. अब क्रिकेटर के परिवार की प्रतिक्रिया आई है.
Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री Modi ने बीते दिनों उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक जनसभा की थी. इस जनसभा के दौरान भारत के तेज गेंदबाज Mohammed Shami को याद किया जो घुटने की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग[ IPL ] से बाहर हैं. तब PM Modi ने उनकी जमकर तारीफ की थी. अब PM द्वारा तारीफ किए जाने के बाद क्रिकेटर के परिवार की प्रतिक्रिया आई है.
पीएम मोदी द्वारा Shami की तारीफ किए जाने पर उनके परिवार ने प्रधानमंत्री का शुक्रिया कहा है. क्रिकेटर के भाई ने PM Modi का शुक्रिया किया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश और दुनिया के सबसे बड़े चेहरे हैं. उनके द्वारा की गई तारीफ से युवाओं और हमारे क्षेत्र पर काफी प्रभाव पड़ेगा क्योंकि नई नई प्रतिभाएं निकल कर आ रही हैं.
पीएम मोदी का किया शुक्रिया
Shami के भाई ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि जब stadium बन जाएगा तो क्रिकेटरों और खेल प्रेमियों के लिए एक नया स्थान होगा. उनके बयान से लोगों में काफी उत्साह है. प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को अमरोहा की रैली में कहा, ‘Cricket world Cup में भाई Mohammed Shami ने जो कमाल किया, वह पूरी दुनिया ने देखा हैं.’
उन्होंने कहा था, ‘खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिये केंद्र सरकार ने भाई मोहम्मद शमी को अर्जुन पुरस्कार दिया हैं. योगी जी की सरकार दो कदम आगे बढ़ी हैं. योगी जी यहां के युवाओं के लिए Stadium भी बनवा रहे हैं. मैं अमरोहा के लोगों को इसकी बहुत बहुत बधाई देता हूं. अमरोहा की अब पहचान ढोलक से नहीं है बल्कि मोहम्मद शमी से है. उन्होंने क्रिकेट में देश का डंका बजाया है.’
गौरतलब हैं कि भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अमरोहा के ही रहने वाले हैं. पिछले साल भारत में हुए One Day World Cup Cricket शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने सर्वाधिक 24 विकेट लिये थे.
यूपी में फिर निकली 2 शहजादों की जोड़ी
नाम लिए बिना राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा,’यूपी में एक बार फिर 2 शहजादों की जोड़ी की फिल्म की शूटिंग चल रही है. इन दो शहजादों की फिल्म का पहले ही रिजेक्शन हो चुका है. हर बार ये लोग परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की टोकरी लेकर यूपी की जनता से वोट मांगने निकल पड़ते हैं.