Sports
आखिर क्यों IPL 2024 मैच के दौरान विराट कोहली ने लोगों से मांगी माफ़ी ? Video Viral
Royal Challengers Bengaluru के स्टार बल्लेबाज Virat Kohali मैदान पर हों तो माहौल बना ही रहता है। IPL 2024 में गुरुवार को Mumbai Indians और Royal Challengers Bengaluru के बीच हाई स्कोरिंग मैच खेला गया| लीग के 25वें मैच में Mumbai Indians ने RCB को 27 गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से एकतरफा अंदाज में हरा दिया|
इस मैच में जहां खूब चौके-छक्के लगे, वहीं दर्शकों और Virat Kohali के बीच मजेदार बातचीत भी हुई. ऐसा ही एक नजारा मैच के बीच में देखने को मिला जब वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद भीड़ नारे लगाने लगी- कोहली को गेंदबाजी दो…कोहली को गेंदबाजी दो…। उस वक्त विराट कोहली बाउंड्री लाइन की तरफ दौड़ रहे थे| ये नारे सुनकर कोहली हंस पड़े और ऐसा न करने के लिए माफी मांगने लगे|
IPL 2024 में RCB के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ गईं
Virat Kohali का दर्शकों से माफी मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल में आग की तरह फैल गया है. आपको बता दें कि RCB ने Mumbai Indians के खिलाफ 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया और सभी की इकोनॉमी 10 से ऊपर रही। मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने आरसीबी के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी और 197 रनों के लक्ष्य को महज 15.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. गेंद को स्टैंड्स में जाते देखने के गवाह विराट कोहली भी थे|
IPL 2024 में Hardik की हूटिंग बंद हो गई
MI और RCB के बीच मैच में एक और शानदार पल तब देखने को मिला जब Virat Kohli ने वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद भीड़ से Hardik Pandya की हूटिंग के बजाय तालियां बजाने को कहा। जब Hardik Pandya बल्लेबाजी करने आए तो दर्शकों ने जोरदार हूटिंग की. यह बात Virat Kohli को पसंद नहीं आई और उन्होंने दर्शकों की ओर इशारा करते हुए उनसे Mumbai Indians के कप्तान की सराहना करने का आग्रह किया। Virat Kohli की खेल भावना की खूब तारीफ हो रही है |
मैच की बात करें तो जसप्रीत बुमराह के पांच विकेट के बाद सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन की आतिशी पारियों के दम पर मुंबई इंडियंस ने बेंगलुरु को सात विकेट से हरा दिया। ईशान ने सिर्फ 34 गेंद में सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से 69 रन बनाए।
Sports
“चलो इसे यहीं रोकते हैं और आगे बढ़ते हैं”. ‘Tauba-Tauba’ पर डांस करना युवराज, रैना और हरभजन को पड़ा भारी
टीम इंडिया ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 की ट्रॉफी जीत ली है। खिताब जीतने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह, हरभजन सिंह और सुरेश रैना ने विक्की कौशल के गाने ‘Tauba-Tauba’ पर जबरदस्त अंदाज में डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद कुछ एथलीटों ने इसका विरोध किया| पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपने और साथी भारतीय चैंपियन के कथित तौर पर विकलांग लोगों का मजाक उड़ाने वाले एक वीडियो के बाद ट्वीट कर माफी मांगी है।
पैरा-बैडमिंटन स्टार मानसी जोशी ने सोमवार को एक इंस्टाग्राम रील में शारीरिक रूप से अक्षम लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए हरभजन और सुरेश रैना की आलोचना की। क्रिकेटरों को विभिन्न विकलांगता अधिकार समूहों का भी गुस्सा झेलना पड़ा।
भज्जी ने इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर लिखा, “मैं बस अपने लोगों को ये स्पष्ट करना चाहता था जो इंग्लैंड में चैंपियनशिप जीतने के बाद सोशल मीडिया पर हमारे हाल ही के तौबा तौबा वीडियो के बारे में शिकायत कर रहे हैं. हम किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे. हम हर व्यक्ति और समुदाय का सम्मान करते हैं और ये वीडियो सिर्फ़ 15 दिनों तक लगातार क्रिकेट खेलने के बाद हमारे शरीर को दर्शाने के लिए था| शरीर में दर्द था और हम किसी का अपमान या अपमान करने की कोशिश नहीं कर रहे थे.फिर भी अगर लोगों को लगता है कि हमने कुछ गलत किया है. मैं अपनी तरफ़ से बस इतना ही कह सकता हूं कि सभी से माफ़ी चाहता हूं| चलो इसे यहीं रोकते हैं और आगे बढ़ते हैं. खुश और स्वस्थ रहें. सभी को प्यार|”
दरअसल वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का खिताब जीतने के बाद हरभजन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है| इसमें सबसे पहले युवराज अपने दोनों पैरों से लंगड़ाते हुए दरवाजे से एंट्री ले रहे हैं. इसके बाद हरभजन और फिर सुरेश रैना ने भी लपेटे हुए अंदाज में तौबा-तौबा गाकर विक्की कौशल के स्टेप को दोहराने की कोशिश की|
Sports
तूफानी शतक से युवा टीम India की जीत का ‘अभिषेक’, 24 घंटे में हिसाब बराबर…
India ने जिम्बाब्वे को दूसरे टी-20 मैच में रविवार को 100 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए India ने 234/2 का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में मेजबान जिम्बाब्वे की टीम 134 रन पर ऑल आउट हो गई। इस जीत के साथ India ने पांच टी20 की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। शनिवार को खेला गया पहला मैच टीम इंडिया 13 रन से हार गई थी। तीसरा टी-20 हरारे में ही 10 जुलाई को खेला जाएगा। दूसरे मैच में भारत का स्कोर जिम्बाब्वे के खिलाफ किसी टीम का सर्वाधिक स्कोर था।
अभिषेक शर्मा ने 46 गेंदों में शतक लगाया। उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के जमाए। अपने डेब्यू मैच में वे जीरो पर आउट हो गए थे। ऋतुराज गायकवाड़ ने भी 77* रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने 11 चौके और 1 छक्का लगाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी की। रिंकू सिंह ने 22 बॉल पर 48* रन बनाए। उन्होंने 2 चौके और 5 छक्के जमाए। भारतीय गेंदबाजों में आवेश खान और मुकेश कुमार ने अच्छी गेंदबाजी की| दोनों गेंदबाजों ने 3-3 विकेट लिए|
रवि बिश्नोई को 2 विकेट से संतोष करना पड़ा| अभिषेक शर्मा जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने| उन्होंने महज 47 गेंदों में 7 चौकों और 8 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। अभिषेक और ऋतुराज गायकवाड़ ने दूसरे विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी की|
Sports
T20 World Cup: क्या भारत बिना खेले फाइनल में पहुंचेगा, दोनों टीमों का मैच चढ़ जाएगा बारिश की भेंट ?
आज T20 World Cup के सेमीफइनल में भारत का सामना इंग्लैंड से होगा | दोनों टीम के बीच मैच रात 8 बजे मैच होगा आगरा बारिश न हुई तो | ये मैच गयाना के प्रोवडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा | साल 2022 वर्ल्ड कप के सेमीफइनल के अब्द दोनों टीमों के बीच टी 20 में यह पहली भिड़ंत होगी | तब इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था |
हालांकि, तब से इस फॉर्मेट में भारत का प्रर्दशन इंग्लैंड से बेहतर रहा है | वहीं बात आज के मैच के बारे में की जाए तो मैच के वक्त 75% तक बारिश होने की आंशका है और कोई रिज़र्व-डे नहीं है | दक्षिणी अमेरिका में फिलाहल सुबह से बारिश हो रही ऐसे में अगर मैच के वक्त भी बारिश हुई तो सीधा सीधा भारत फाइनल में पहुँच जाएगा, क्योंकि वह सुपर-8 राउंड में ग्रुप टॉपर रही थी। इंग्लैंड की टीम अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर थी, इसलिए उन्हें नुकसान हो सकता है।
भारत-इंग्लैंड मुकाबला गयाना के लोकल टाइम के हिसाब से सुबह 10:30 बजे शुरू होगा। करीब 4:30 घंटे के एक्स्ट्रा टाइम को भी जोड़ लें तो मुकाबला पूरा करने के लिए शाम 6 से 7 बजे तक का समय रहेगा।
भारत बनाम इंग्लैंड मैच में क्यों नहीं है रिजर्व-डे?
भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल-2 में खेल रहे हैं। टूर्नामेंट के प्रारंभिक शेड्यूल में दोनों सेमीफाइनल के लिए अगले दिन रिजर्व डे तय था। हालांकि, विंडीज के स्थानीय समयानुसार पहला सेमीफाइनल 26 जून की रात को खेला जाना है और दूसरा सेमीफाइनल 27 जून की सुबह।
ऐसे में दूसरा सेमीफाइनल अगर रिजर्व डे में जाता तो मैच का नतीजा 28 जून को आता और विजेता टीम को 29 जून, यानी अगले दिन तुरंत फाइनल में भी उतरना पड़ता। साथ ही टीम को गयाना से फाइनल मैच के वेन्यू बारबाडोस तक 928 किमी की यात्रा भी करनी पड़ती। इससे बचने के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे को कैंसल कर दिया और सेमीफाइनल मैच के दिन में ही 250 मिनट अतिरिक्त जोड़ दिए।
-
Uttar Pradesh3 days ago
महामना के पुत्र न्यायमूर्ति Giridhar Malviya का निधन, देश ने खोया एक महान समाजसेवी
-
Haryana3 days ago
Cyber Fraud के दो मामलों से हड़कंप, आवाज और टास्क के झांसे में फंसे लोग
-
Punjab2 days ago
Punjab में 83 हजार पंचों का शपथ ग्रहण, 19 जिलों में आयोजित होंगे सम्मेलन
-
Uttar Pradesh2 days ago
Kanpur-लखनऊ हाईवे पर 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक यातायात बाधित, जानिए डायवर्जन प्लान
-
Uttar Pradesh3 days ago
Lucknow में शादी के दिन प्रेमिका का हंगामा, दूल्हे को थाने ले जाया गया, बारात रुकी
-
Uttar Pradesh3 days ago
Meerut में सैलून की आड़ में चल रहा था गलत काम, पुलिस ने मारा छापा
-
Uttar Pradesh2 days ago
विक्रांत मैसी ने की CM Yogi से मुलाकात, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की हो रही चर्चा
-
Punjab2 days ago
Mohali में हुआ दर्दनाक हादसा, थार पलटने से युवक की मौके पर हुई मौत