Sports

आखिर क्यों IPL 2024 मैच के दौरान विराट कोहली ने लोगों से मांगी माफ़ी ? Video Viral

Published

on

Royal Challengers Bengaluru के स्टार बल्लेबाज Virat Kohali मैदान पर हों तो माहौल बना ही रहता है। IPL 2024 में गुरुवार को Mumbai Indians और Royal Challengers Bengaluru के बीच हाई स्कोरिंग मैच खेला गया| लीग के 25वें मैच में Mumbai Indians ने RCB को 27 गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से एकतरफा अंदाज में हरा दिया|

इस मैच में जहां खूब चौके-छक्के लगे, वहीं दर्शकों और Virat Kohali के बीच मजेदार बातचीत भी हुई. ऐसा ही एक नजारा मैच के बीच में देखने को मिला जब वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद भीड़ नारे लगाने लगी- कोहली को गेंदबाजी दो…कोहली को गेंदबाजी दो…। उस वक्त विराट कोहली बाउंड्री लाइन की तरफ दौड़ रहे थे| ये नारे सुनकर कोहली हंस पड़े और ऐसा न करने के लिए माफी मांगने लगे|

IPL 2024 में RCB के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ गईं

Virat Kohali का दर्शकों से माफी मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल में आग की तरह फैल गया है. आपको बता दें कि RCB ने Mumbai Indians के खिलाफ 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया और सभी की इकोनॉमी 10 से ऊपर रही। मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने आरसीबी के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी और 197 रनों के लक्ष्य को महज 15.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. गेंद को स्टैंड्स में जाते देखने के गवाह विराट कोहली भी थे|

IPL 2024 में Hardik की हूटिंग बंद हो गई

MI और RCB के बीच मैच में एक और शानदार पल तब देखने को मिला जब Virat Kohli ने वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद भीड़ से Hardik Pandya की हूटिंग के बजाय तालियां बजाने को कहा। जब Hardik Pandya बल्लेबाजी करने आए तो दर्शकों ने जोरदार हूटिंग की. यह बात Virat Kohli को पसंद नहीं आई और उन्होंने दर्शकों की ओर इशारा करते हुए उनसे Mumbai Indians के कप्तान की सराहना करने का आग्रह किया। Virat Kohli की खेल भावना की खूब तारीफ हो रही है |

मैच की बात करें तो जसप्रीत बुमराह के पांच विकेट के बाद सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन की आतिशी पारियों के दम पर मुंबई इंडियंस ने बेंगलुरु को सात विकेट से हरा दिया। ईशान ने सिर्फ 34 गेंद में सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से 69 रन बनाए।

Editor Two

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version