Connect with us

Sports

Holi के दिन युवराज सिंह के साथ हुआ जबरदस्त प्रैंक, सचिन ने बनाया था मास्टर प्लान

Published

on

Sachin Tendulkar Yuvraj Singh Prank Video: 14 मार्च को पूरे भारत में होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया.हर तरफ खुशियों और जश्न का माहौल है। गली से लेकर सड़कों तक हर जगह सिर्फ और सिर्फ रंग और गुलाल नजर आ रहे हैं। खुशी के इस मौके पर क्रिकेटर्स ने भी जमकर मस्ती की। इसी बीच भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने एक खास वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वो अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ होली मनाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सिक्सर किंग युवराज सिंह के साथ प्रैंक भी किया।

होली के दिन सचिन ने किया युवराज के साथ प्रैंक

होली के दिन सचिन तेंदुलकर बड़ी पिचकारी के साथ नजर आए। वो होली खेलने के लिए सबसे पहले युवराज सिंह के कमरे में गए उसके बाद उन्होंने टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ भी होली खेली। सचिन ने वीडियो में बताया कि वह पहले युवराज सिंह के कमरे में जा रहे हैं और उनके साथ वहां होली खेलेंगे। युवराज सिंह ने उठकर अपने कमरे का दरवाजा खोला तो सभी ने मिलकर उनको जमकर रंग लगाया। इस प्रैंक में सचिन के साथी खिलाड़ी सौरभ तिवारी, यूसुफ पठान और राहुल शर्मा ने भी उनका साथ दिया। उन्होंने धोखे से युवराज के कमरे का दरवाजा खुलवाया और फिर उन पर रंग डाला।

IML खेल रहे हैं भारत के पूर्व क्रिकेटर्स

आपको बता दें कि, भारत के कई पूर्व क्रिकेटर इस समय इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) खेल रहे हैं, जहां सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में इंडिया मास्टर्स पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है। इंडिया मास्टर्स ने 13 मार्च को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को 94 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। सेमीफाइनल मुकाबले में युवराज सिंह और सचिन तेंदुलकर ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया। युवराज सिंह ने 30 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने सात छक्के जड़ दिए। भारत ने 20 ओवर में 220 रन बनाए, इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 18.1 ओवर में 126 रन पर ऑलआउट हो गई।

author avatar
Editor Two
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement