Connect with us

Punjab

Mansa: मानसा में रूह कंपा देने वाला मामला, माँ ही निकली अपने बच्चे की हत्यारण

Published

on

Punjab Crime: बीते दिनों मानसा के बस स्टैंड पर मिले 10 साल के बच्चे का अज्ञात शव मिला था | इसमामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है| आप यह सुनकर हैरान रह जाएंगे कि आरोपी कोई और नहीं बल्कि बच्चे की मां है। बच्चे की मां ने अपने 10 साल के बच्चे की हत्या कर दी और वहां से फरार हो गई.

आपको बता दें कि 1 अप्रैल को 10 साल के बच्चे की हत्या कर शव को मानसा बस स्टैंड पर छोड़ने का मामला सामने आया था.

आपको बतादे की कलियुगी मां ने दुबई जाने की चाहत में बच्चे के साथ रूंह कंपा देने वाली वारदात को अंजाम दिया। वहीं जब बस स्टैंड पर पड़े बच्चे के शव की वायरल हो रही सोशल मीडिया पर चाचा ने वीडियो देखी तो उसके होश उड़ गए। उसे यकीन नहीं हुआ कि उसका भतीजा के शव इस तरह लावारिस हालत में बस स्टैंड पर पड़ा है।

उसने देखा कि यह तो उनका भतीजा आगमजोत है। जब उसने घर भाभी को फोन किया तो उसने बच्चे को पहचानने से इंकार कर दिया। उसने कहा कि उसका बेटा तो ननिहाल गया हुआ है। फिर उसने अपनी बहन से बात की तो उसने कहा कि यह तो आगमजोत ही है। फिर दोबारा भाभी को फोन किया तो उसने कहा कि उसकी बात ननिहाल में हुई है, आगमजोत सो रहा है। 

इस बारे में मानसा के एसपी मनमोहन सिंह ने बताया कि बच्चे की हत्या का मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरप्रीत सिंह की पत्नी संदीप कौर ने मानसा पुलिस से बच्चे की पहचान करने का दावा किया था. उसने बच्चे की पहचान की और पुलिस को बताया कि उसकी भाभी वीरपाल कौर ने उसके बेटे की हत्या की है. इसके बाद मानसा पुलिस ने लड़के की मां को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी.

author avatar
Editor Two
Advertisement