Punjab
Gurdaspur में एक किसान ने कर्ज़े से तंग आकर अपनी जीवन लीला की समाप्त
पंजाब से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है | जहां एक किसान आत्मा हत्या कर ली है | दरअसल किसान युवक कर्ज़े से परेशान रहता था जिसके चलते उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली |पंजाब में कर्ज से परेशान होकर किसानों द्वारा आत्महत्या करने के मामले थम नहीं रहे हैं| आज ताजा मामला पंजाब के Gurdaspur से सामने आया है, जहां एक युवा किसान पवन दीप ने अड़ती के कर्ज से परेशान होकर अपनी जान दे दी|
दरअसल मरने से पहले पवन दीप ने उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था | उस वीडियो उसने अपने मरने की साडी वजह बताई और जिसके बाद उसने खुद मार डाला |
आपको बता दे की यह मामला गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक हलके के गांव शाहपुर जाजन का है, जहां युवा किसान पवन दीप ने अड़ती के कर्ज से परेशान होकर अपनी जान दे दी| मृतक किसान ने मरने से पहले एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया| डेरा बाबा नानक पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
मृतक पवनदीप सिंह के दो छोटे-छोटे बेटे हैं, एक सात साल का और एक दो साल का। परिवार वालो का रो रो कर भूरा हल हो रखा है | पुरे गांव शोक की लहर दौड़ गई |