Punjab
लुधियाना में प्रेमी की हरकतों से तंग तलाकशुदा महिला ने किया Suicide
अपने प्रेमी की दूसरी युवती के साथ दोस्ती होने का पता चला तो उसने Suicide कर ली। Suicide करने से पहले महिला ने Suicide नोट लिखा, जिसमें साफ तौर पर Suicide के लिए जीवन साथी को जिम्मेदार ठहराया है। फिलहाल थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने मृतका मनदीप कौर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है। सुसाइड नोट को भी अपने कब्जे में लिया गया है। वहीं, मृतका के परिजनों के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई किए जाने की बात मानी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक मनदीप कौर की शादी करीब 7 साल पहले हुई थी। उसको एक बेटी भी है। मनदीप का अपने पति के साथ किसी बात को लेकर तलाक हो गया था, जिसके बाद उसकी बेटी अपने दादके परिवार में ही रह रही है।
मनदीप कौर अपने मायके में रहती थी और पिंडी गली में एक दुकान पर काम करती थी। मंगलवार सुबह रोजाना की तरह मनदीप और उसके मां-बाप काम पर चले गए। कुछ देर बाद मनदीप ने अपनी मां को फोन कर घर बुलाया। पिता घर लौटे तो मनदीप खुदकुशी कर चुकी थी।
Suicide के लिए प्रेमी को जिम्मेदार ठहराया
मनदीप के शव के पास से मिले सुसाइड नोट पर उसने अपने प्रेमी की हरकतें लिखी हुई थीं। उसने अपनी मौत का जिम्मेदार जीवन नाम के एक युवक को बताया जो कि उसको बीते कई सालों से शादी करवाने का लारा लगा हुआ था। मनदीप कौर ने सुसाइड नोट पर लिखा कि उसको बीते रविवार को पता चला कि जीवन की बीते कुछ साल से एक अन्य लड़की के साथ दोस्ती थी, जिसके साथ भी वह शादी करवाने का वादा किए हुए था। इस घटना का पता चलने पर वह बुरी तरह से टूट गई और सोमवार पूरा दिन परेशान रहने के बाद मंगलवार सुबह खुदकुशी कर ली। उसने खुदकुशी करने से पहले उन लोगों को भी रुपए लौटाने की बात की, जिनको उसने पैसे देने थे।