ATM से पैसे निकालते वक्त कहीं आप भी न हो जाएं ऐसी ठगी का शिकार जानें….

लुधियाना : एस.बी.आई. के ईंटों वाले रोड पर स्थित ए.टी.एम. पर पैसे निकलवाने गए व्यक्ति का कार्ड बदलकर नौसरबाजों ने लगभग 80 हजार रुपए निकलवा लिए। इस मामले में थाना दुगरी की पुलिस ने 4 अज्ञात नौसरबाजों के खिलाफ धारा-420, 34 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में भाई हिम्मत सिंह नगर दुगरी के रहने वाले करनैल सिंह ने बताया कि उसका एस.बी.आई. (स्टेटे बैंक ऑफ इंडिया) में खाता है। गत 7 नवम्बर दोपहर 4.30 बजे उक्त बूथ पर पैसे निकलवाने गया था। इसी दौरान मशीन के पास 4 नौसरबाज आकर खड़े हो गए जिन्होनें उसे बातों में उलझा लिया और धोखे से ए.टी.एम. कार्ड चेंज कर लिया। उनके फरार होने के बाद जब कार्ड न चलने पर चैक किया तो कार्ड पर गुरचरण सिंह लिखा हुआ था।

इससे पहले वह बैंक पहुंचकर कार्ड बंद करवाता, उसमें से 79 हजार 987 रुपए अलग-अलग ट्रांजैक्शनों के माध्यम से निकल गए जिसके बाद पुलिस को लिखित शिकायत दी। पुलिस ए.टी.एम. बूथ में लगे कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enjoy our content? Keep in touch for more