Connect with us

Punjab

महानगर में तेज़ी से बढ़ रहा डेंगू का कहर, 3 दिन में सामने आए इतने मरीज

Published

on

Dengue spreads in Metros

लुधियाना: सभी अस्पतालों के डेंगू के मामले की रिपोर्ट न करने के बावजूद पिछले तीन दिनों में शहर के प्रमुख अस्पतालों में डेंगू के 225 मरीज सामने आए हैं। इनमें स्वास्थ्य विभाग में 66 मरीजों में डेंगू की पुष्टि की है। सभी मरीज जिले के रहने वाले हैं। डेंगू के नोडल अफसर डा. रमेश भगत ने बताया कि पिछले 24 घंटे में जिले में डेंगू के 68 मरीज सामने आए हैं। दिन में 24 में डेंगू की पुष्टि हुई है, जबकि शेष को संदिग्ध श्रेणी में रखा गया है। उन्होंने बताया कि अब तक 824 डेंगू पॉजिटिव के मरीज सामने आ चुके हैं। वर्तमान में जिले में 133 एक्टिव मरीज है, जिन में डीएमसी में 74, दीप अस्पताल में 47, जीटीवी में 5, ग्लोबल अस्पताल में 2 तथा सिविल अस्पताल में 5 मरीज भर्ती हैं। यह रिपोर्ट सिर्फ पांच अस्पतालों मे सामने आए मरीजों पर आधारित है। 

जिले में दर्जनों ऐसे अस्पताल हैं, जो जानबूझकर डेंगू के मरीजों का डाटा स्वास्थ्य विभाग को नहीं भेज रहे हैं। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि यह मामला उच्च अधिकारियों के नोटिस में है और शीघ्र ही ऐसे अस्पतालों की अचानक जांच की जा सकती है, जहां डेंगू के मरीज भर्ती हैं पर उसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को नहीं की जा रही। सूत्रों ने आगे बताया कि जांच के दौरान यह भी देखा जाएगा कि डेंगू के मरीजों के उपचार और टेस्ट के लिए कितने पैसे लिए जा रहे हैं सारा काम निर्धारित मापदंडों के अनुरूप हो रहा है या नहीं। 

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement