Connect with us

National

मिड डे मील का खाना खाने के बाद बच्चों की बिगड़ी Health, थाली में मरी हुई छिपकली मिली

Published

on

गुरुवार (18 जुलाई) को नालंदा के रहुई थाना क्षेत्र के डेकपुरा स्थित एक आंगनवाड़ी केंद्र पर मध्याह्न भोजन (एमडीएम) खाने से 14 बच्चों की Health बिगड़ गई। खाने में छिपकली गिर गयी थी. इतनी बड़ी संख्या में बच्चों के अचानक बीमार पड़ने से गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने ही सभी बच्चों को इलाज के लिए रूरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया |
बताया जाता है कि आंगनबाडी केंद्र डेकपुरा में कक्षा के बाद खाना दिया जाता था. जैसे ही बच्चों ने खाना शुरू किया तो एक बच्चे की थाली में मरी हुई छिपकली आ गई. इसके बाद बच्चों ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके बाद आक्रोशित परिजन आंगनबाडी केंद्र पहुंचे. यहां मौजूद रसोइया व अन्य लोगों को बंधक बना लिया।

पुलिस टीम ने मामला शांत कराया

घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। इसके बाद 112 नंबर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. दरअसल, छिपकलियों द्वारा फेंका गया खाना खाने से बच्चों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत हुई. सभी बच्चे फिलहाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहुई में भर्ती हैं. हालांकि, ये सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं।

इस मामले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टर ने बताया कि सभी बच्चों का इलाज कर दिया गया है. फिलहाल उन्हें अस्पताल में रखा गया है ताकि उनकी देखभाल की जा सके. छिपकली वाला खाना खाने से इन लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी| बच्चों का कहना है कि रसोइया ने नहीं देखा और खाना बच्चों को दे दिया|

सूचना मिलने पर बीडीओ जांच करने पहुंचे

वहीं, थाना सदर के प्रभारी कुणाल कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) समेत कई अधिकारी जांच के लिए पहुंचे थे. जांच के दौरान पता चला कि खाना पकाने के बाद किसी तरह से छिपकली खाने में गिर गई थी| फिलहाल बच्चों का इलाज चल रहा है|

author avatar
Editor Two
Advertisement