Connect with us

National

दिवाली का जशन बदल गए मातम में, गीजर चालू कर परिवार गए था दिवाली की खरीदारी करने

Published

on

हैदराबाद के एक घर में खुशियाँ मातम में उस वकत बदल गई जब उनके घर में एक हादसा हो गए | ये हादसा हैदराबाद के नलगंदला स्थित अपर्णा सरोवर सोसायटी में दिवाली के दिन हुआ | दिवाली का जशन एक बुरे सपने में बदल गए | हादसा उस वक्त हुआ जब सोसायटी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई, जिससे दो कमरे जलकर राख हो गए। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

बताया जा रहा है कि यह हादसा इसलिए हुआ क्योंकि एक परिवार दिवाली की खरीदारी के लिए घर से निकला था और अनजाने में गीजर चालू हो गया। जब सोसायटी उत्सव गतिविधियों के लिए अतिरिक्त बिजली ले रही थी तो शॉर्ट सर्किट हो गया। इससे दो कमरे पूरी तरह नष्ट हो गए गई |
इस घटना का एक सोशल मीडिया पे भी काफी ज्यादा वायरल हो रहा है | वीडियो अपलोड करते हुए एक ‘एक्स’ यूजर ने लिखा, ‘आप एक शानदार सोसायटी में रह सकते हैं लेकिन आपको अभी भी बुनियादी बातों का पालन करना होगा।

बात दे की परिवार ने गीज़र चालू किया और दिवाली की खरीदारी के लिए निकल पड़ा और शॉर्ट सर्किट के कारण दो कमरे जल गए |
इसके बाद सोशल मीडिया पर हादसे की असली वजहों को लेकर बहस छिड़ गई. और X यूजर कई तरह के कमंट भी कर रहे है |

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement