Connect with us

Haryana

हरियाणा में पकड़े गए कथित पाक जासूसों पर बोले CM सैनी, पुलिस कर रही है सख्त कार्रवाई।

Published

on

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पाकिस्तान के लिए कथित रूप से जासूसी करने के आरोप में हरियाणा से कुछ व्यक्तियों की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले का हमारे जवानों ने करारा जवाब दिया है और पुलिस इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।

पहलगाम हमले का लिया बदला

CM सैनी ने कहा पाकिस्तान ने हमारे पर्यटकों को पहलगाम में उन्हीं के परिवारों के सामने मौत के घाट उतार दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस आतंकवाद की घटना को लेकर कहा था कि जो आतंकवाद की बची जमीन है, उसे मिट्टी में मिला दिया जाएगा और हमारे जाबाज सैनिकों ने आतंकवाद की उस मिट्टी को मात्र 3 घंटे में मिट्टी में मिलाने का काम किया है।

पंजाब और हरियाणा से आठ जासूस गिरफ्तार

बता दें कि पुलिसिया तंत्र ने पाकिस्तानी जासूसों के जाल को तोड़ दिया है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देश में छिपकर रहने वाले गद्दारों की एक चेन सी सामने आ रही है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान केंद्रीय एजेंसियों के मिलने वाले इनपुट पर हरियाणा और पंजाब की खुफिया एजेंसियां, पुलिस, साइबर पुलिस सक्रिय हुई तो नतीजा निकला कि 12 दिनों में दोनों राज्यों से आठ जासूसों की गिरफ्तारी भी हो गई है।

ये जासूस पाकिस्तान सैन्य अधिकारियों तक आईएसआई के इशारे पर भारत के सैन्य क्षेत्र, पर्यटन स्थल, धार्मिक स्थल सहित अन्य ठिकानों की तस्वीरें व जानकारी पहुंचा रहे थे। यह पुलिसिया तंत्र अपनी हर गतिविधियों की रिपोर्ट केंद्रीय एजेंसियों को सौंपने के साथ उनसे निर्देश भी ले रहा है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement