Jammu & Kashmir
Jammu and Kashmir में 72 घंटे में तीन आंतकी हमले, आर्मी बेस पर फायरिंग, 1 आंतकी को मार गिराया
Jammu and Kashmir में आतंकियों ने लगातार तीसरी बार हमला किया है| इस बार आतंकियों ने 11 जून को डोडा जिले में सेना के TOB पर हमला कर फायरिंग शुरू कर दी| जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया, जबकि एक शख्स आतंकियों की गोली से घायल हो गया|
जानकारी के मुताबिक हमले के बाद डोडा के छत्रकला में पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 6 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए| वही हमले के बारे में जम्मू के एडीजीपी ने बताया की, “गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया और एक नागरिक घायल हो गया, लेकिन अब इलाका खतरे से बाहर है। ऑपरेशन अभी भी जारी है और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं।” आपको बता दें कि रियासी और कठुआ के बाद पिछले तीन दिनों में जम्मू क्षेत्र में यह तीसरा आतंकवादी हमला है।
इस हमले में सुरक्षा बल के दो जवान घायल हो गए| जिन्हें इलाज के लिए हस्पताल लेकर जाया गया | पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में डोडा के छत्रगला इलाके में आतंकियों को घेर लिया गया है और फायरिंग जारी है|
बतादें की रियासी में हुए आतंकी हमले के बाद पुलिस ने आतंकी की जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है. उनका स्केच जारी किया गया है| रियासी पुलिस ने हाल ही में पौनी इलाके में एक यात्री बस पर हमला किया था| चश्मदीदों के खुलासे और बयानों के आधार पर आतंकी का स्केच तैयार किया गया है |
Jammu & Kashmir
अमरनाथ यात्रा जा रही Bus का हुआ ब्रेक फैल, जान बचाने के लिए बस से कूदे यात्री
होशियारपुर और लुधियाना से श्री अमरनाथ यात्रा पर जा रही Bus के ब्रेक फेल हो गए। वहां पुलिस और सुरक्षा बलों की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया और कई लोगों की जान बच गई| इस घटना में करीब आठ लोग घायल हो गये हैं| जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं|
बतादें घटना के वक्त बस में करीब 45 लोग सवार थे, सौभाग्य से उन्हें कोई चोट नहीं आई। यह हादसा ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ, ड्राइवर और सुरक्षा बलों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया| बस में सवार यात्रियों ने किसी तरह बस से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई।
मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा मंगलवार को श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन जिले के नाचिलाना के पास हुआ| जिसमें एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कई अमरनाथ यात्रियों को मामूली चोटें आईं| यह हादसा श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन जिले के नचिलाना के पास ब्रेक फेल होने के कारण हुआ।
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है | जिसमें लोग अपनीं जान बचाने के लिए चलती बस दे कूद रहे है और बस के पीछे सुरक्षा कर्मी भी भाग रहे है | बस के आगे पत्थर लगाने की कोशिश कर रहे है | आखिर में बस रुक जाती है और सभी यात्रियों की जान बच जाती है |
Jammu & Kashmir
Jammu: वैष्णों देवी जा रही बस पर आतंकियों ने किया हमला, 10 लोगों की हुई मौत
Jammu Kashmir में रविवार को रियासी के शिवखोरी से दर्शन के लिए वैष्णो देवी जा रहे यात्रियों से भरी बस पर आतंकी हमले में 10 लोगों की मौत हो गई| इनमें से 3 तीर्थयात्रियों की मौत आतंकियों की गोली लगने से हो गई, जबकि हमले के तुरंत बाद ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस खाई में गिर गई, जिससे 7 अन्य तीर्थयात्रियों की भी मौके पर ही मौत हो गई |
बस मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए शिवखोरा मंदिर से कटरा जा रही थी, तभी आतंकियों ने उस पर हमला कर दिया| सूत्रों के मुताबिक, ये आतंकियों का वही ग्रुप है जो राजौरी, पुंछ और रियासी के ऊपरी इलाकों में छिपा हुआ है|
जैसे ही आतंकवादियों ने बस पर गोलीबारी की, चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन खाई में गिर गया। कई यात्री घायल हो गए और करीब 7 अन्य लोगों की खाई में गिरने से मौत हो गई अब मरने वालों की संख्या 10 हो गई है| हालांकि सभी घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है| मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है| शुरुआती जांच में पता चला है कि आतंकी हमले में दो तरह के हथियारों का इस्तेमाल किया गया है|
इस घटना के संबंध में एसएसपी ने एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा, ”रविवार को आतंकवादियों के एक समूह ने रियासी जिले के रनसू इलाके से आ रही एक यात्री बस पर हमला कर दिया| हमले के कारण बस चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और बस पुनी रियासी के कांडा इलाके के पास गहरी खाई में गिर गई| दुर्घटना में 10 लोगों के मारे जाने और अन्य के घायल होने की आशंका है।”
उन्होंने कहा, “बचाव अभियान जल्द से जल्द पूरा किया गया और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और अन्य बल मौके पर पहुंच गए हैं और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है|
Jammu & Kashmir
Lok Sabha Elections: बैंड बाजे के साथ दुल्हन को लेकर वोट डालने पहुंचा दूल्हा
Lok Sabha Elections के फर्स्ट फेज के लिए वोटिंग जारी है। 19 April की सुबह होते ही हजारों की संख्या में लोग अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्र पर पहुंचे| Voting के दौरान मतदाताओं का उत्साह देखने को मिल रहा है| मतदाता जिस राज्य में है, उसी राज्य में वोVote देने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंच रहा है| उनकी कुछ दिलचस्प तस्वीरें सामने आई हैं। उनका कहना है कि शादी और विदाई सब बाद में है, पहले वोट डालो|
ऐसे में Voting शाम 6 बजे तक चलने वाली हैं। मतदान करने के लिए लोगों के बीच उत्साह देखा जा रहा है। इस दौरान केवल युवाओं को ही नहीं बल्कि बुर्जुगों और महिलाओं को भी वोट देते देखा गया है। तो वही एक कपल ने शादी करने के तुरंत बाद वोट देना चाहा। कपल ने बैंड बाजे के साथ वोट डालने अपनी दुल्हन के साथ पहुंचा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें Udhampur-Kathua में भारी बारिश के बाद भी लोग वोट देने से पीछे नहीं हट रहे हैं।
इस शादी के जोड़े का नाम राधिका और साहिल है | इनका ये वीडियो Social Media पर तेजी से वायरल हो रहा है | जहां नवविवाहित जोड़ा वोट डालने के बाद अपने पोलिंग बूथ पर पोज दे रहा है। वहीं ये वीडियो बहुत से लोगों का ध्यान खींच रहा है क्योंकि यह जोड़ा अपनी शादी की पोशाक में है, जबकि महिला अपने पारंपरिक आभूषण और सिन्दूर के साथ लाल लहंगा पहने हुए है, पुरुष पारंपरिक सिर पर सेहरा (सेहरा) के साथ क्रीम शेरवानी पहने हुए है| ऐसे ही और भी कई वीडियो है जिसमें दुलह दुल्हन वोट डालते नज़र आ रहे है |
यह वीडियो देख कर पता चलता है की भारत के लोग कितना सेरिएस है इलेक्शन के लिए | शादी हो या फिर की काम पर वोट करना हर एक शख्श का अधिकार है | आपको बतादे की यह वीडियो जम्मू-कश्मीर के उधमपुर का है | जहा ये जोड़ा अपनी शादी वाले दिन वोट डेल पहुंचा है और अब ये सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है |
बता दें कि Udhampur-Kathua में वोटिंग जारी है। भारी बारिश होने ने बावजूद लोग अपने घरों से निकल रहे हैं और मतदान कर रहे हैं। उधमपुर-कठुआ के अलग-अलग पोलिंग बूथों पर बुजुर्ग भी बड़ी संख्या में वोट डालने पहुंच रहे हैं।
-
Uttar Pradesh3 days ago
Kanpur-लखनऊ हाईवे पर 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक यातायात बाधित, जानिए डायवर्जन प्लान
-
Uttar Pradesh3 days ago
विक्रांत मैसी ने की CM Yogi से मुलाकात, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की हो रही चर्चा
-
Punjab3 days ago
Punjab में 83 हजार पंचों का शपथ ग्रहण, 19 जिलों में आयोजित होंगे सम्मेलन
-
Haryana3 days ago
Haryana: वकील बनने की चाहत में छात्र ने की नकल, हाईकोर्ट ने दी सख्त सजा
-
Uttar Pradesh3 days ago
Uttar Pradesh की सीसामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव, मतदान की तैयारियां पूरी
-
Punjab3 days ago
Punjab और चंडीगढ़ में घने कोहरे का अलर्ट, पराली जलाने के मामलों में वृद्धि
-
Punjab3 days ago
Golden Temple में Rahul Gandhi को VIP ट्रीटमेंट पर महिला ने जताया विरोध, कहा- ‘गुरु घर के बाहर रहेंगे वीआईपी
-
Punjab3 days ago
Ankur Narula मिनिस्ट्री चर्च ने आम आदमी पार्टी को दिया समर्थन