हिमाचल प्रदेश के लाहौल घाटी में शुरू हुई बर्फबारी, 10 नवंबर के लिए येलो अलर्ट किया जारी

दिवाली से पहले हिमाचल प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिला हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हुई है| इसके साथ ही मध्य पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश भी हुई. हालांकि, शुक्रवार को शिमला शहर में धूप खिली रही.
बता दे की मौसम विभाग ने 10 नवंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. फिलहाल बीती रात लाहौल स्पीति के रोहतांग दर्रे में सिसु और बारलाचा पर बर्फबारी हुई है. अटल टनल के पास भी बर्फ गिरी है|

जानकारी के मुताबिक लाहौल घाटी में मौसम ने करवट ले ली है. जहां कल रात बर्फबारी हुई. इसके साथ ही सुबह के समय बादल भी छाए हुए हैं। लाहौल स्पीति में अटल सुरंग के उत्तरी पोर्टल बारालाचा ला, शिंकुला, कुंजम ज्योत में कल रात बर्फबारी हुई।

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भी बादल छाए हुए हैं. इसी तरह अन्य इलाकों में भी बादलों और धूप की आंख-मिचौनी देखने को मिल रही है। 11 से 15 नवंबर तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है.

गुरूवार जून को 29.0, कांगड़ा 27.6, भीमला 26.3, धम्बाला 25.5 डिग्री सेल्सियस, 24.5 डिग्री सेल्सियस, 27.6 डिग्री सेल्सियस, 27.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पिछले 20 दिनों से बारिश नहीं हुई है और शुष्क ठंड पड़ रही है. ऊंचाई वाले इलाकों में सुबह और शाम अधिक ठंड महसूस हो रही है।


मौसम को देखते हुए हिमाचल पुलिस और प्रशासन ने पर्यटकों और अन्य लोगों को ऊंचाई वाले इलाकों में सावधानी के साथ यात्रा करने की सलाह दी है. फिलहाल अटल टनल रोहतांग से वाहनों की आवाजाही सुचारु रूप से चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enjoy our content? Keep in touch for more