Haryana
Hisar: दहेज के लिए ससुराल वालों ने महिला को दिया जहर, हुई मौत
Hisar के गांव नियाणा में विवाहिता ममता (22) को दहेज के लिए प्रताड़ित करके जहर देकर मारने के आरोप में पति सहित अन्य ससुरालजनों के खिलाफ सदर थाना में केस दर्ज हुआ है।
मृतका के चाचा जींद के रूपगढ़ वासी रमेश के बयान पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया है। इस दौरान शव के अंतिम संस्कार करने को लेकर मायका व ससुराल पक्ष आमने-सामने हो गए। इनके बीच काफी बहस भी हुई, जिसके बाद पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए शव को मायका पक्ष रूपगढ़ लेकर चला गया।
जींद के रूपगढ़ वासी रमेश ने बताया कि भतीजी ममता की शादी 7 मार्च 2019 में नियाणा वासी धर्मबीर के साथ हुई थी। इनके 2 बच्चे हैं लेकिन शादी के बाद से दहेज की मांग को लेकर ससुरालजनों द्वारा ममता को शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान किया जाता रहा था। इसके चलते काफी बार पंचायतें हुईं जिनमें ससुरालजन दोबारा परेशान न करने की कहकर वापिस अपने घर लेकर चले जाते थे। कुछ समय बाद फिर से कभी पैसे तो कभी वाहन की डिमांड पूरी न होने पर ममता संग मारपीट करके घर से निकाल देते थे।
आरोप है कि प्रताड़ना देने में पति धर्मबीर के साथ सास बाला, जेठ बिंद्र, जेठानी अनीता व खेड़ी जालब वासी ननद अनीता व नंदोई बलिंद्र भी शामिल हैं। 2 दिन पहले भी ममता से मारपीट की थी। 6 जून को धर्मबीर की कॉल आई थी। उसने धमकाया कि या तो अपनी लड़की को ले जाओ, नहीं तो इसके साथ कुछ न कुछ कर देंगे। उसको कहा कि हम सुबह आएंगे। 8 जून को हमारे पास जेठ बिंद्र की कॉल आई थी।
उसने बताया कि ममता ने जहर पी लिया है, जल्दी जिंदल अस्पताल पहुंच जाओ। जब अस्पताल में पहुंचे तो वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थी। ममता के गर्दन व पैरों पर चोटों के निशान हैं। इसके अलावा कान भी चोटिल है। हालत चिंताजनक होने के चलते उसने दम तोड़ दिया। आरोप है कि उक्त सभी ने मिलकर दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ममता को पीटकर जहर पिलाकर मारा है।