Haryana
Gurgaon: घरेलू विवाद के चलते पति ने पत्नी पर किया एसिड अटैक
हरियाणा के गुरग्राम से सनसनी गेज सामने आया | यहाँ एक पति ने अपनी पत्नी पर एसिड फेंक दिया | घटना देर शाम साढ़े 6 बजे के करीब पालम बिहार के अंसल मॉल के बाहर की है|
इस घटना के बाद पुरे इलाके में कोहराम मच गया | पीड़िता को आनन-फानन निजी हस्पताल में लेकर जाया गया उसके बाद पीड़िता को दिल्ली के सफदरजंग हस्पताल में भर्ती करवाया गया | फिलहाल पुलिस इस घटना की पुलिस जाँच कर रही है |
पुलिस के मुताबिक, घरेलू विवाद के चलते पति ने अपनी पत्नी पर ज्वलनशील पदार्थ डाल कर उसे घायल किया था और घटनास्थल से फरार हो गया था. पीड़ित महिला पालम विहार इलाके में मेड का काम करती है. एसिड अटैक के बाद महिला के हाथ, पैर और कमर झुलस गए. गुरुग्राम पुलिस का कहना है की आरोपी पति के लिए धड़ पकड़ तेज कर दी गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और थाना पालम विहार में आरोपी के खलाफ मामला दर्ज़ कर दिया गया है |