Connect with us

Haryana

नेशनल हॉकी गेम्स के सेमीफाइनल में पहुंची Haryana की टीम।

Published

on

हिसार। उत्तराखंड के हरिद्वार में चल रहे नेशनल गेम्स में सोमवार को Haryana की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। Haryana टीम में हिसार से पांच बेटियां स्टिक का कमाल दिखा रही है। इनमें पूजा मलिक, प्रीति, पिंकी, शशि खासा और सोनिका शामिल हैं।

सोमवार को खेले गए मुकाबले में Haryana की टीम ने ओडिशा को 3-2 से हराया। रानी रामपाल ने 2 और महिमा ने 1 गोल किया। अब बुधवार को Haryana की टीम का मुकाबला सेमीफाइनल में झारखंड की टीम से होगा । मैच सुबह 9 बजे शुरू होगा। Haryana टीम के कोच आजाद मलिक और मैनेजर सुनीता खत्री है।

सीनियर हॉकी कोच आजाद मलिक ने बताया कि सभी मैच में टीम ने बेहतर स्कोर के साथ जीत हासिल की है। यह चैंपियनशिप 13 फरवरी तक जारी रहेगी।
इसके अलावा टीम से स्वर्ण पदक की उम्मीद है।

Advertisement