Connect with us

Delhi

Delhi CM ने तिहार जेल से भेजी भावक चिठ्ठी, Sanjay Singh ने तिहाड़ जेल की खोली पोल…!

Published

on

AAM Admi Party (आप) के राज्यसभा Sanjay Singh ने मंगलवार (16 अप्रैल) को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जिसमे उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने जेल से लोगों को संदेश भेजा है, जो उन्होंने लोगों को पढ़ कर सुनाई | Sanjay Singh ने कहा है कि ‘मेरा नाम Arvind Kejriwal है, मैं आतंकवादी नहीं हूं.’ और इसी के साथ ही Sanjay Singh ने तिहाड़ जेल की पोल भी खोली|

Sanjay Singh ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘आप Arvind Kejriwal के साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार कर रहे हैं, आपको शर्म नहीं आती.’ प्रधानमंत्री अपनी दुर्भावना में इस हद तक आगे बढ़ गए हैं कि उनके (केजरीवाल के) परिवार और बच्चों से मुलाकात शीशे की दीवार के जरिए की जा रही है।’

उन्होंने कहा, ”पंजाब के मुख्यमंत्री Bhagwant Mann को Z + सुरक्षा मिली हुई है, जब वह Kejriwal से मिले तो उनके बीच कांच की दीवार थी| इस हरकत से BJP ने जता दिया है कि उनके मन में Kejriwal के प्रति नफरत की भावना है|

Sanjay Singh ने कहा कि Arvind Kejriwal को 24 घंटे CCTV निगरानी में रखा जा रहा है और उन्हें प्रताड़ित करने, उनका मनोबल गिराने की कोशिश करने और परिवार को अपमानित करने की योजना है| ये अरविंद केजरीवाल अलग मिट्टी के बने हैं, आईआरएस सेवा छोड़ने के बाद ये आगे बढ़ने की कोशिशों में और मजबूत होंगे|

आपको बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री Bhagwant Mann Arvind Kejriwal से जेल में मिलने गए थे| लेकिन वहां उनकी सभा शीशे की दीवार के जरिए हुई, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने इस पर आपत्ति जताई और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. आज सीएम अरविंद केजरीवाल ने जेल से एक भावनात्मक संदेश भेजा है|

Sanjay Singh तिहाड़ जेल की खोली पोल

इसी के साथ ही Sanjay Singh ने तिहाड़ जेल की पोल खोली और बताया कि मैं तो तिहाड़ जेल में रहकर आया हूं, किसकी मुलाकात कैसे होती है, ये मुझे पता है, तिहाड़ के जेल नम्बर दो में एक कुख्यात अपराधी बंद है, उसका वकील और उसकी पत्नी बैरक में मिलते हैं। तिहाड़ में कौन जेलर के रूम में मिल रहा है ये सब मुझे पता है। सिर्फ केजरीवाल ही बड़ा अपराधी है क्या?

author avatar
Editor Two
Advertisement