चंडीगढ़ : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार 19 नवंबर को होने वाले ICC वर्ल्ड कप फाइनल मैच को लेकर चंडीगढ़ पुलिस ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। किसी भी सार्वजनिक स्थान पर बिना परमिशन के स्क्रीन लगाने या इकट्ठा होने पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
बताया जा रहा है कि सिर्फ परमिशन लेकर ही स्क्रीन या भीड़ इकट्ठा करके मैच देखने की अनुमति होगी। बेवजह 5 या उससे ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी रहेगी। इसके अलावा पटाखे फोड़ने पर भी पाबंदी रहेगी। किसी भी सार्वजनिक स्थान पर तेज म्यूजिक बजाने और रात 10 बजे के बाद म्यूजिक बजाने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। मैच के दौरान और मैच के बाद किसी भी तरह के नारे लगाने और जुलूस निकालने और हुड़दंग मचाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ICC विश्व कप का फाइनल मैच रविवार को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने वीरवार को दक्षिण अफ्रीका को हराया और भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।