Connect with us

Chandigarh

Raja Vading  के Statement पर ‘AAP’ का हमला – कहा, नशे से उजड़े परिवारों का अपमान कर रहे हैं Vading, अफीम-डोडे की वकालत शर्मनाक

Published

on

पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की ओर से अफीम और भुक्की (डोडा) के ठेके खोलने संबंधी दिए गए बयान पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने कड़ा एतराज़ जताया है। ‘आप’ नेताओं ने इसे नशे से उजड़े परिवारों के घावों पर नमक छिड़कने जैसा बताया है और वड़िंग के बयान को बेहद गैर जिम्मेदाराना करार दिया।

‘आप’ नेता बलतेज पन्नू ने कहा कि यह बयान साफ दर्शाता है कि कांग्रेस नहीं चाहती कि पंजाब से नशा खत्म हो। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस एक नशा छुड़ाकर दूसरा नशा पकड़ाना चाहती है। बलतेज पन्नू ने कहा कि आप सरकार पिछले दो महीनों से ‘युद्ध नशे विरुद्ध’ जैसे बड़े अभियान के तहत पंजाब में नशे के खिलाफ निर्णायक जंग लड़ रही है। ऐसे में कांग्रेस नेताओं के इस तरह के बयान इस मुहिम को कमजोर करने की साज़िश हैं।

बलतेज पन्नू ने सवाल उठाया – “क्या राजा वड़िंग यह साबित करना चाहते हैं कि पंजाब की जनता नशे के बिना नहीं रह सकती?” उन्होंने कहा कि अफीम और डोडा जैसे नशे को लीगल करना, उस दर्द की अनदेखी है जिसे हज़ारों परिवार आज भी झेल रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वड़िंग को शायद नशे से जुड़ा कोई निजी अनुभव है, तभी वे इस तरह की बात कर रहे हैं।

‘नशा नहीं, शिक्षा और रोजगार चाहिए’ – नील गर्ग
‘आप’ के प्रवक्ता नील गर्ग ने भी वड़िंग के बयान की तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि पंजाब के नौजवानों को नशे की नहीं, शिक्षा और रोजगार की जरूरत है। नील गर्ग बोले – “जब किसी युवा को अच्छा स्कूल, कॉलेज और नौकरी मिलेगी, तो वह खुद-ब-खुद नशे से दूर रहेगा। लेकिन कांग्रेस इस असली समस्या का हल नहीं चाहती, इसलिए भटकाने वाली बातें कर रही है।”

नील गर्ग ने आगे कहा कि पंजाब की दो पीढ़ियां नशे की चपेट में आकर उजड़ चुकी हैं। हजारों घर बर्बाद हो चुके हैं, माता-पिता ने अपने बच्चों को नशे से बचाने के लिए विदेश भेजना शुरू कर दिया है। पंजाब की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खराब हुई है।

‘कांग्रेस को अपने नेताओं पर लगाम लगानी चाहिए’
बलतेज पन्नू ने कहा कि कांग्रेस को अपने नेताओं के बयानों पर लगाम लगानी चाहिए और उन्हें ऐसी बयानबाज़ी से रोकना चाहिए जो नशे को बढ़ावा देती हो। उन्होंने कहा कि अगर नशे के जख्मों पर मरहम लगाना है तो सभी राजनीतिक पार्टियों को मिलकर काम करना होगा, न कि लोगों की तकलीफों का मज़ाक उड़ाना।
पंजाब में नशे की समस्या किसी भी राजनीतिक बयानबाज़ी से कहीं बड़ी है। इस पर सियासत नहीं, गंभीरता से काम करने की जरूरत है। अगर सच में पंजाब को बचाना है तो हर नेता को अपने शब्दों और नीयत दोनों पर ध्यान देना होगा।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
Punjab6 hours ago

स्वतंत्रता के बाद पंजाब को गैर-कानूनी तरीके से अपनी राजधानी से वंचित रखा गया है; चंडीगढ़ हमारा है और रहेगा – CM भगवंत सिंह मान

National6 hours ago

पंजाब में SSF के गठन के बाद सड़क हादसों में होने वाली मौतों की दर में 48 प्रतिशत की कमी आई, अन्य राज्यों ने भी मॉडल अपनाने में रुचि दिखाई—मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान

Punjab6 hours ago

मुख्यमंत्री की ओर से होशियारपुर में सलेरन डैम इको-टूरिज्म प्रोजेक्ट का उद्घाटन; कहा, ‘AAP’ सरकार पंजाब के पर्यटन स्थलों को विकसित करके युवाओं को दे रही है रोजगार

Blog12 hours ago

जम्मू-कश्मीर ; की 26 साल की CRPF अधिकारी सिमरन बाला आज रिपब्लिक डे परेड में पुरुष सदस्यीय टुकड़ी का कमान संभाल रही हैं।

Blog14 hours ago

77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को राष्ट्रपति ने अशोक चक्र से सम्मानित किया,यह सम्मान के अवसर पर कड़ी सुरक्षा और भव्य समारोहों के बीच औपचारिक परेड के दौरान प्रदान किया गया।