Entertainment
सस्पेंस और क्राइम से भरपूर है ‘भक्षक फिल्म, जारी हुआ फिल्म का टीजर
क्राइम और सुस्पेंस से भर पुर भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) और सई ताम्हणकर (Sai Tamhankar) अभिनीत की नई फिल्म ‘भक्षक’ (Bhakshak) का टीजर रिलीज हो चुका है| इस टीज़र को देख कर सभी के होश उड़ गए होंगे क्योंकी ये फिल्म बहुत भयानक है |
निर्माता गौरी खान ने इंस्टाग्राम पर टीज़र शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “सभी बाधाओं के बावजूद सच्चाई को उजागर करने के मिशन पर निकलीं एक निडर पत्रकार. सच्ची घटनाओं से प्रेरित भक्षक, 9 फरवरी को केवल नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी.” पुलकित द्वारा निर्देशित भक्षक में भूमि पेडनेकर, संजय मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव और साई ताम्हणकर अहम भूमिका में हैं.
बात इस टीज़र की करे तो वैशाली सिंह के रूप में भूमि पेडनेकर एक खोजी पत्रकार की भूमिका में नजर आ रही हैं, जो महिलाओं के खिलाफ अपराधों की जमीनी हकीकत को उजागर करते हुए एक जघन्य अपराध को समाज के सामने लाना चाहती है|
मीडिया रिपोर्ट की माने तो ‘भक्षक’ (Bhakshak) फिल्म सच्ची घटनाओं से प्ररेरित है | महिलाओं से जुड़े अपराधों की हकीकत को भी बयांन करता है | शाहरुख खान ने बिहार की वास्तविक घटनाओं पर आधारित एक गंभीर थ्रिलर फिल्म भक्षक बनाने का फैसला लिया था|
बतादें यह फिल्म रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही हैं. फिल्म पुलकित द्वारा निर्देशित और गौरी खान और गौरव वर्मा द्वारा निर्मित है. फिल्म में भूमि पेडनेकर, संजय मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव और साई ताम्हणकर प्रमुख भूमिकाओं में हैं.