Punjab
नैशनल हाईवे पर हादसा, तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा को मारी टक्कर, 2 की मौत
दसूहा : नेशनल हाईवे पर शाही पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार नोवा कार और एक एक्टिवा स्कूटर की भयानक टक्कर होने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस बारे में जानकारी देते हुए ए.एस.आई. जसवीर सिंह ने बताया कि परमजीत सिंह पुत्र गुरदीप सिंह निवासी भैणी मीलमा (गुरदासपुर) तथा प्रेम सिंह पुत्र सरदार निवासी सैदोवाल खुर्द जिला (गुरदासपुर) जो एक्टिवा पर सवार थे और शाही पेट्रोल पंप से ईंधन लेने के बाद जब मुकेरियां जाने के लिए नेशनल हाईवे पर चढ़े तो तेज रफ्तार नोवा गाड़ी जिसे बलवीर सिंह उर्फ बल्लू पुत्र सुरजीत सिंह निवासी झिंगड़ चला रहा था, उनका भयानक एक्सीडेंट हो गया। जिससे एक्टिवा स्कूटर सवार दोनों की मौके पर ही मौत हो गई और नोवा गाड़ी का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। थाना प्रभारी ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि शवों को सिविल अस्पताल दसूहा के शवगृह में रखवा दिया गया है, पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव वारिसों को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वारिसों के बयानों के आधार पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करने हेतु आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।