Entertainment
आदित्य रॉय कपूर जल्द करने वाले है शादी, अगले साल तक हो सकती है शादी
‘आशिकी 2’ से मिली प्रसद्धि आदित्य रॉय कपूर को कोण नहीं जानता |2013 में रिलीज़ हुई इस फिल्म के जरिये आदित्य ने लोगों के दिल में जगा बना ली थी | इस से पहले आदित्य ने फिल्म ‘लन्दन ड्रीम’ में काम किया था जो इनकी पहली फिल्म थी | लकिन इन दिनों आदित्य रॉय किसी फिल्म के कारण चर्चा में नहीं आये बल्कि अनन्या पांडे के साथ रिलेशन को लेकर चर्चा में है |
खबर यह है की कुछ दिन पहले एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए। इसके अलावा अनन्या के बर्थडे पर भी दोनों साथ में वेकेशन पर गए थे. खास बात तो यह है की अनन्या आदित्य से 13 साल छोटी है | बॉलीवुड के गलियारों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि विद्या बालन के ससुराल वाले अगले साल अनन्या से शादी करने की योजना बना रहे हैं। इसके साथ ही आदित्य रॉय कपूर नाम कई एक्टर्स के साथ जुड़ा है | इनमे कई नाम शामिल है श्रद्धा कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, अहाना देओल |
बता दे फिल्मों में आने से पहले आदित्य ने अपने करियर की शुरुआत एक वीडियो जॉकी के तौर पर की थी. इसी दौरान उनकी मुलाकात रेहा चक्रवर्ती से हुई. दोनों काफी करीब थे लेकिन फिर अलग हो गए। इन रिश्तों के अलावा आदित्य रॉय कपूर का नाम निधि अग्रवाल, दिवा धवन और मारियाना के साथ भी जुड़ चुका है।