Connect with us

National

Iran and Israel के बीच बढ़ रहे तनाव को लेकर PM Modi ने कही देशवासियों से ये बातें

Published

on

Iran and Israel दोनों देशों के बीच तनाव थमने का नाम ही नहीं ले रहा है| Iran के हमले के बाद Israel पर दोतरफा युद्ध का खतरा भी बढ़ता जा रहा है. वहीं, गाजा पर IDF के लगातार हमलों से आतंकी संगठन हमास के कई ठिकाने तबाह हो गए हैं. ऐसे में PM Modi ने भारत में शांति की बात की| भारत में एक मजबूत और स्थिर सरकार की आवश्यकता पर बल दिया।

राष्ट्रीय राजधानी Delhi में BJP मुख्यालय को संबोधित करते हुए, PM Modi ने कहा कि चूंकि दुनिया वैश्विक तनाव और युद्धों के कारण Uncertainty में डूबी हुई है, इस कठिन समय में विदेशों में रहने वाले भारतीयों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे कठिन समय में (भारत में) एक मजबूत, स्थिर और बहुमत वाली सरकार की जरूरत कई गुना बढ़ जाती है |

संकल्प पत्र जारी करते हुए PM Modi ने ये बयान दिया. घोषणापत्र NDA सरकार की उपलब्धियों का एक व्यापक अवलोकन प्रदान करता है और 2047 तक एक विकसित भारत के निर्माण के उसके दृष्टिकोण को रेखांकित करता है। पार्टी घोषणापत्र के लॉन्च में शामिल हुए विदेश मंत्री S Jaishankar ने कहा कि विदेश नीति के क्षेत्र में, हम भारत प्रथम विदेश नीति का पालन करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं।

PM Modi ने BJP का चुनावी घोषणापत्र जारी किया| संकल्प पत्र के नाम से जारी घोषणा पत्र में कई बातों का जिक्र किया गया है| इसमें रामायण महोत्सव मनाने, अयोध्या का और विकास करने, भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई आदि का वादा किया गया है। BJP ने वादा किया है कि अगर वह दोबारा सत्ता में आई तो देश में न्यायिक संहिता लागू की जाएगी. यह भी कहा गया है कि वन नेशन वन इलेक्शन पर काम जारी रहेगा|

घोषणापत्र में रेलवे को लेकर भी वादे किये गये हैं. कहा गया है कि ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट की समस्या खत्म हो जाएगी. इसके अलावा नॉर्थ ईस्ट में बुलेट ट्रेन पर भी काम करने की बात चल रही है. 5G का विस्तार और 6G का विकास भी ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने का वादा करता है।

author avatar
Editor Two
Advertisement