Connect with us

Uttrakhand

Nainital (Uttrakhand) में खाई में गिरी कार, भीषण सड़क हादसा में 8 लोगों की मौत

Published

on

Nainital

Uttrakhand के Nainital जिले में भीषण सड़क हादसे हो गया । दरअसल, एक बोलेरो कार अचानक अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी| घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद खाई तक पहुंची| इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गए है|

जानकारी के मुताबिक नैनीताल जिले के बेतालघाट क्षेत्र के मालगांव से टनकपुर जा रही नेपाली मूल के मजदूरों की बोलेरो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई । बतादें की बोलेरो गाड़ी में दस लोग सवार थे|

Police जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए| पुलिस और बचाव दल ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक और शख्स की मौत हो गई. पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है|

सोमवार रात करीब 10.30 बजे नेपाल के करीब 10 मजदूर बोलेरो जीप बुक कर बेतालघाट ऊंचाकोट से टनकपुर के लिए निकले थे । इसी बीच जैसे ही वे मलगांव के पास पहुंचे तो उनकी कार अनियंत्रित हो गई और करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार से शवों को कब्जे में लिया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. आपको बता दें कि ये सभी मजदूर नेपाली मूल के थे|

मृतकों की पहचान 50 वर्षीय विशा राम चौधरी, 45 वर्षीय धीरज, 40 वर्षीय अनंत राम चौधरी, 38 वर्षीय विनोद चौधरी, 55 वर्षीय उदय राम चौधरी, 45 वर्षीय के रूप में की गई है। साल के तिलक चौधरी और 60 साल के गोपाल। शांति चौधरी व छोटू चौधरी घायल हो गये |

author avatar
Editor Two
Advertisement