Uttrakhand
Nainital (Uttrakhand) में खाई में गिरी कार, भीषण सड़क हादसा में 8 लोगों की मौत
Uttrakhand के Nainital जिले में भीषण सड़क हादसे हो गया । दरअसल, एक बोलेरो कार अचानक अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी| घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद खाई तक पहुंची| इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गए है|
जानकारी के मुताबिक नैनीताल जिले के बेतालघाट क्षेत्र के मालगांव से टनकपुर जा रही नेपाली मूल के मजदूरों की बोलेरो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई । बतादें की बोलेरो गाड़ी में दस लोग सवार थे|
Police जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए| पुलिस और बचाव दल ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक और शख्स की मौत हो गई. पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है|
सोमवार रात करीब 10.30 बजे नेपाल के करीब 10 मजदूर बोलेरो जीप बुक कर बेतालघाट ऊंचाकोट से टनकपुर के लिए निकले थे । इसी बीच जैसे ही वे मलगांव के पास पहुंचे तो उनकी कार अनियंत्रित हो गई और करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार से शवों को कब्जे में लिया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. आपको बता दें कि ये सभी मजदूर नेपाली मूल के थे|
मृतकों की पहचान 50 वर्षीय विशा राम चौधरी, 45 वर्षीय धीरज, 40 वर्षीय अनंत राम चौधरी, 38 वर्षीय विनोद चौधरी, 55 वर्षीय उदय राम चौधरी, 45 वर्षीय के रूप में की गई है। साल के तिलक चौधरी और 60 साल के गोपाल। शांति चौधरी व छोटू चौधरी घायल हो गये |
Uttrakhand
Uttarakhand में Modi सरकार ने भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमला बोला
Uttarakhand के Rishikesh में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए PM Narinder Modi ने पिछली Congress सरकारों पर तीखा हमला बोला| उन्होंने कहा कि जब भी देश में कमजोर सरकार आई, देश में आतंकवाद फैला| आज देश में एक मजबूत सरकार है इसलिए भारत अब आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर मारता है| यह एक मजबूत सरकार का ही योगदान है कि Jammu & Kashmir में सात दशकों से लागू अनुच्छेद 370 को हटाया जा सका।
आगे PM Modi ने कहा कि आज स्थिर सरकार है और लोगों ने उसका काम देखा है. मजबूत सरकार के कारण ही आतंकवाद का खात्मा हुआ है. कांग्रेस सरकार कभी भी वन रैंक वन पेंशन लागू नहीं कर पाई लेकिन हमारी सरकार ने इसे लागू किया। वन रैंक वन पेंशन सैनिकों का सम्मान है|
Congress सरकार के पास सैनिकों के लिए कोई सुरक्षा उपकरण नहीं थे। पहले बुलेट प्रूफ जैकेट की भी कमी थी. आज सभी प्रकार के आधुनिक उपकरण उपलब्ध हैं। कमजोर Congress सरकार सीमाओं पर आधुनिक बुनियादी ढांचे का निर्माण नहीं कर सकी। आज पूरी सीमा पर आधुनिक सड़कें बनाई जा रही हैं। आधुनिक सुरंगें बनाई जा रही हैं. कुछ दिन पहले बाबा केदारनाथ के दर्शन करते समय अचानक मेरे मुंह से निकल गया कि ये दशक Uttarakhand का है।
चारधाम यात्रा पर आ रहे Record श्रद्धालु’
narinder modi ने आगे कहा की BJP उत्तराखंड में नए रोज़गार के अवसर तैयार कर रही है | यहां आने वाले सभी प्रयटकों को कई सुविधाएं प्रधान की गई है | Rishikesh को Tourist place बनाया जा रहा है | यहां tourist के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है | ये इसलिए हुआ क्योंकी BJP सरकार की नियत खराब नहीं है | पिछले साल तकरीबन 20 लाख यात्रा पर आए थे |
-
Punjab3 days ago
Punjab: भाभी के अवैध संबंध का दीउर करता था विरोध, आशिक को कतर से बुलाया और उसे मरवा डाला
-
Haryana3 days ago
बीजेपी की टिकट बंटवारे के बाद से लगातार नेताओं की नाराजगी आ रही सामने, Ranjit Chautala ने दिया मंत्री पद से इस्तीफा
-
Punjab2 days ago
आज Chandigarh में किसानों को लेकर होगा फैसला, सुबह 11 बजे होगी मीटिंग
-
Punjab2 days ago
सिखों को सोची-समझी साजिश के तहत निशाना बनाया जा रहा है: Giani Harpreet Singh
-
Punjab3 days ago
दोपहर तीन बजे CM Mann किसानो से करेंगे मीटिंग, कृषि पॉलिसी समेत तमाम मुदों पर करेंगे बात
-
Punjab2 days ago
Punjab में पेट्रोल डीजल की कीमतें में हुई बढ़ोतरी, अकाली दल ने आप सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
-
Haryana3 days ago
गुड़गांव से Naveen Goyal का कटा टिकट, निर्दलीय चुनाव लड़ने की ठोकी ताल
-
Uttar Pradesh3 days ago
70 वर्षीय Anavar ने मासूम के साथ की शर्मनाक हरकत, मां की तहरीर POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज