Connect with us

Uttar Pradesh

आगरा-लखनऊ Ekpress-Way पर भीषण हादसा: दिल्ली के परिवार के तीन सदस्यों की मौत, तीन घायल।

Published

on

आगरा-लखनऊ Ekpress-Way पर बुधवार सुबह एक गंभीर हादसा हुआ, जिसमें दिल्ली के एक परिवार के तीन सदस्यों की जान चली गई। यह परिवार मूल रूप से बिहार का था और कुंभ स्नान के बाद दिल्ली लौट रहा था। शिकोहाबाद के नसीरपुर थाना क्षेत्र में स्थित माइल स्टोन 52.600 किलोमीटर पर एक अज्ञात वाहन से कार की टक्कर हो गई। इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। मृतकों के शवों को फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। मृतकों के नाम इस प्रकार हैं:

कुणाल (पुत्र स्व. इनर देव सिंह), उम्र 35 वर्ष
रंजीत (पुत्र रविंद्र), उम्र 45 वर्ष
प्रेमलता कुमारी (पुत्री रंजीत), उम्र 20 वर्ष, निवासी आजादपुर, थाना नॉर्थ वेस्ट दिल्ली
घायलों के नाम:

माधव (पुत्र ओमेश्वर सैनी), चालक, निवासी ग्राम बडसू, थाना रतनपुरी, जिला मुजफ्फरनगर, यूपी
रूपा देवी (पत्नी कुणाल), निवासी आजादपुर, थाना नॉर्थ वेस्ट दिल्ली
रीता देवी (पत्नी रंजीत), निवासी आजादपुर, थाना नॉर्थ वेस्ट दिल्ली

author avatar
Editor Two
Advertisement