Connect with us

Uttar Pradesh

Uttar Pradesh में जलन में Lover ने 3 साल की मासूम बच्ची को उतारा मौत के घाट, काट डाले दोने पैर

Published

on

Uttar Pradesh में उस वक्त सनसनी फैल गई जब love affairs के चलते 3 साल की मासूम बच्ची का गाला घोट कर हत्या कर दी गई | इतना ही उस कातिल ने बच्ची के पैर तक काट दिए | इस मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है | पुलिस के अनुसार जिस महिला ने मासूम बच्ची की हत्या की वो उसके पिता की प्रेमिका है |

जानकरी के मुताबिक, Rampur की तहसील बिलासपुर के धावनी हसनपुर गांव निवासी दानिश अली की 3 साल की बेटी पड़ोस की दुकान में पर कुछ लेने के लिए गई थी | उसी के बाद वो लापता हो गई थी | परिवार वालों ने बच्ची काफी को काफी तलाश किया, लेकिन बच्ची का कुछ अता पता ना चला | जिसके बाद दानिश ने 7 अप्रैल को पुलिस रिपोर्ट फ़र्ज़ करवाई थी |

बतादें की 9 अप्रैल को बच्ची की लाश एक खाली पड़े Plot में मिला | सूचना मिले के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच और घटनास्थल का जाएजा लिया | जाँच पड़ताल के बाद बच्ची के कातिल का पता चला | पुलिस ने खुलासा किया की मृतिक बच्ची को मारने वाला की और नहीं बल्कि बच्ची के पिता की प्रेमिका फरनाज ने किया है | प्रेमिका ने जलन की वजह से पहले तो मासूम बच्ची का गाला घोट दिया फिर उसकी दोनों टांगे काट दी | पुलिस आरोपी फरनाज को ग्रिफ्तार कर लिया है

घटना के बाद Police ने क्या बताया ?

Police ने बताया की 3 दिल पहले बिलासपुर से 3 वर्ष की बच्ची लापता हो गई थी | उसका शव एक खली प्लॉट में मिला था | इस मामले में केस दर्ज़ कर जांच शुरू की गई | कई CCTV कैमरे खंगाले गए | जिसके बाद पता चला की उसी गांव की एक 20 साल ने इस वरदात को अंजाम दिया |

पुलिस ने आगे कहा की इस महिला से बच्ची के पिता के जान पहचान थी | कुछ संबध थे, जिसकी जानकरी बच्ची की मां को हो गए थी | इस बात को लेकर उन दोनों कहा सुनी हो गई | इसी जलन और घृणा में प्रेमिका ने मासूम बच्ची की हत्या करदी |

बतादें जी बच्ची आरोपी महिला बच्ची को अपने घर की छत पर ले गई और गाला दबा दिया | इसके बाद बोरी में डालकर घर के पीछे वाले प्लॉट में फेंक दिया था | फिलाहल पुलिस ने आरोपी महिला को ग्रिफ्तार कर लिया है |

author avatar
Editor Two

Uttar Pradesh

Uttar Pradesh: मुफ्त राशन लेते हो और उनको ही वोट नहीं देता, BJP सरकार को वोट न डालने पर चौकीदार की जमकर की पिटाई

Published

on

Uttar Pradesh के बरेली जिले में एक चौंकाने वाली वीडियो सामने आई है, जहां दो होम गार्डों ने मिलकर एक चौकीदार को जमकर पिट रहे है | जानकरी के मुताबिक चौकीदार का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने BJP को वोट नहीं दिया| मुफ्त राशन लेने के बाद भी जब चौकीदार ने वोट नहीं दिया तो होम गार्ड के जवानों ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी| एसडीएम कार्यालय परिसर में दो होमगार्डों ने एक चौकीदार को लात-घूसों और रायफल की बटों से बहुत ही भूरी तरह से पीटा।

पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है| चौकीदार वरिंदर की शिकायत पर दोनों होम गार्ड राम पाल और वीर बहादुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है|

तो वहीं इस घटना को लेकर प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट किया है| उन्होंने ट्वीट कर लिखा की , ‘लोगों को राशन मिलता है क्योंकि इस देश के प्रत्येक नागरिक को भोजन का अधिकार है। किसानों द्वारा उपजाए गए अनाज और वितरण पर खर्च होने वाला पैसा जनता का है, क्या भाजपा सरकार अपना थोड़ा सा पैसा खर्च कर जनता को बंधक बनाना चाहती है? इन पुलिसकर्मियों को हमारे दलित भाइयों के साथ बीजेपी के गुंडों जैसा व्यवहार करने की हिम्मत कहां से मिली| ‘

आपको बता दें कि ये पूरा मामला बरेली के नवाबगंज नगर के गांव बहोरनगला का है| यहां रहने वाले वरिंदर कुमार नवाबगंज थाने में चौकीदार के पद पर तैनात हैं। चौकीदार ने बताया कि कार्यालय में तैनात होम गार्ड ने उसे देखकर कमेंट करना शुरू कर दिया| इसी बीच होमगार्ड ने चौकीदार से कहा कि उसे सरकार से मुफ्त राशन मिलता है और वह वोट भी नहीं देता और फिर वह गालियां भी देने लगा |

चौकीदार ने विरोध किया तो होम गार्ड ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद विवाद बढ़ गया| देखते ही देखते झगड़ा मारपीट में बदल गया और पास खड़े दूसरे होमगार्ड ने भी चौकीदार को पीटना शुरू कर दिया। दोनों होमगार्डों ने चौकीदार को तहसील परिसर के बाहर जमीन पर गिरा दिया और लात-घूंसों व रायफल की बटों से पीट पीट कर घायल कर दिया। इस बीच वहां भारी भीड़ जमा हो गयी| लेकिन कोई भी व्यक्ति उसे बचाने नहीं आया | अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है |

author avatar
Editor Two
Continue Reading

Uttar Pradesh

Uttar Pradesh: मैग्गी के साथ चावल मिलकर खाना इस परिवार को पड़ा महंगा, मासूम बच्चे की मौत

Published

on

Uttar Pradesh से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है जहां मैगी के साथ चावल मिलाकर खाने से एक मासूम की मौत हो गई | इतना ही परिवार के बाकी के सदस्य भी की सेहत भी ख़राब हो गई | यह मामल Uttar Pradesh के पीलीभीत का है | जहां फूड प्वाइजनिंग से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई |

बतादें की पीलीभीत कोतवाली क्षेत्र के गांव राहुल नगर चंदिया हजारा के मणिराज की बेटी सीमा की शादी देहरादून में हुई है। करीब एक माह पहले सीमा अपने बेटे रोहन, विवेक और बेटी संध्या के साथ घर आई थी। तब से वह अपने मायके में ही रह रही है। मणिराज के घर पर मैगी चावल बनाया गया था| सीमा और उनके बच्चों के अलावा बहन संजू, बहनोई संजना और पत्नी जितिंदर ने भी मैगी के चावल खाए|

पांचों का चल रहा इलाज
उसी रात सीमा की पत्नी सोनू, उसके बेटे रोहन, विवेक, बेटियां संध्या, संजना और संजू की हालत बिगड़ गई। शुक्रवार की सुबह सभी को इलाज के लिए ग्रामीण क्लिनिक में भर्ती कराया गया| जब उसकी हालत में सुधार हुआ तो वह घर लौट आया। शुक्रवार की रात सभी की हालत फिर बिगड़ने लगी| घबराहट के साथ-साथ उसे दस्त भी होने लगे। शनिवार सुबह रोहन (12) पुत्र सोनू की मौत हो गई। इससे अन्य लोग घबरा गये|

फूड पॉइजनिंग के इलाज के लिए पूरनपुर सी.एच.सी. सीमा के दूसरे बेटे विवेक की हालत में सुधार न होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। एक ही समय में परिवार के सभी लोगों के बीमार पड़ने से हड़कंप मच गया। सीएचसी के डॉ. राशिद ने बताया कि सभी बीमार लोगों में फूड प्वाइजनिंग के लक्षण हैं। उनका इलाज किया जा रहा है |

author avatar
Editor Two
Continue Reading

Uttar Pradesh

GYM करते वक्त नौजवान के सिर में हुआ तेज़ दर्द, फिर जो हुआ उसे देख आप भी हो जाएँगे हैरान , CCTV फुटेज आई सामने

Published

on

Uttar Pradesh के वाराणसी से हैरान करने वाली वीडियो सामने आई है | जहां GYM में एक्सरसाइज करते समय युवक के सिर में पहले तेज दर्द शुरू हुआ, जब तक लोग समझ पाते तब तक वो अचानक जमीन पर गिर पड़ा|

जिसके बाद आनन फानन में लोग उस व्यक्ति को एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया| वहीं जिम में लगे CCTV में ये पूरी घटमें रहता है|

CCTV फुटेज में आप देखा सकते है कि घटना के वक्त दीपक जिम में एक्सरसाइज कर रहा था| उसके आसपास और लोग एक्सरसाइज कर रहे थे| तभी अचानक दीपक ने तेज सिर दर्द के कारण दोनों हाथों से अपने सिर पकड़ लिया और फिर 2 से 3 सेकेंड के बाद वो जमीन पर गिर पड़ा और फिर तड़पने लगा| इसके बाद वहां एक्सरसाइज कर रहे दूसरे लोग भी दौड़ कर आ गए | जानकरी के मुताबिक दीपक की मौत ब्रेन हेमरेज के कारण हुई|

बताते चलें कि इसके पहले भी वाराणसी में इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं| एक युवक शादी में नाचते नाचते गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई थी | ऐसे ही बहुत से मामले है जिनकी मौत एक्सरसाइज करते वक्त या फिर नाचते वक्त हो रही है | मरने वाले लोगो की उम्र भी ज्यादा नहीं होती |

फिलहाल दीपक के मरने की वजह ब्रेन हेमरेज बताया जा रहा है | इस खबर से मृतक के घर में शोक की लहर दौड़ गई है | मरने वाले व्यक्ति की उम्र भी कोई ज्यादा नहीं थी |

author avatar
Editor Two
Continue Reading

Trending