Connect with us

Sports

लखनऊ ने 239 रन का टारगेट दिया, कोलकाता ने 6.2 Over में 91 रन पर दो विकेट गंवाए।

Published

on

लखनऊ सुपर जायंट्स ने IPL 2025 के मंगलवार के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 239 रन का लक्ष्य दिया है। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। लखनऊ ने 20 Over में तीन विकेट पर 238 रन बनाए।

कोलकाता की टीम ने जवाबी पारी में 6.2 Over में दो विकेट पर 91 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर क्रीज पर मौजूद हैं। सुनील नरेन 30 रन बनाकर आउट हुए, जिन्हें दिग्वेश राठी ने ऐडन मार्करम के हाथों कैच कराया। क्विंटन डी कॉक (15 रन) को आकाश दीप ने LBW कर दिया।

लखनऊ की ओर से निकोलस पूरन ने 36 गेंदों पर 87 रन बनाकर नाबाद पारी खेली। मिचेल मार्श ने 81 रन की शानदार पारी खेली, जबकि ऐडन मार्करम ने 47 रन बनाए। कोलकाता की गेंदबाजी में हर्षित राणा ने 2 विकेट झटके, जबकि एक विकेट आंद्रे रसेल को मिला।

कोलकाता-लखनऊ मैच का स्कोरबोर्ड

दोनों टीमों की प्लेइंग- 11

कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन और वैभव अरोड़ा।

लखनऊ सुपर जाएंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल मार्श, ऐडन मार्करम, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दूल ठाकुर, दिग्वेश राठी, आवेश खान और आकाश दीप।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
Blog5 hours ago

जम्मू-कश्मीर ; की 26 साल की CRPF अधिकारी सिमरन बाला आज रिपब्लिक डे परेड में पुरुष सदस्यीय टुकड़ी का कमान संभाल रही हैं।

Blog8 hours ago

77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को राष्ट्रपति ने अशोक चक्र से सम्मानित किया,यह सम्मान के अवसर पर कड़ी सुरक्षा और भव्य समारोहों के बीच औपचारिक परेड के दौरान प्रदान किया गया।

Blog10 hours ago

‘हमारे संविधान ने कई उतार-चढ़ाव देखे’, गणतंत्र दिवस के मौके पर लोगो बीच बोले CM योगी आदित्यनाथ।

Blog11 hours ago

Harayana Weather – पश्चिमी विक्षोभ हो रहा एक्टिव, 26 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश व तेज हवाओं की संभावना बढ़ेगी ठंड..

Punjab1 day ago

संगरूर में कॉन्स्टेबल बहन-मां का मर्डर:भाई ने पहले हत्या की, फिर शवों को कार में फेंक कार जलाई; पेड़ से टकराकर accident दिखाया