Punjab
Fazilka: दोस्त की बहन घर से भाग गई तो उस मामले को हल करवाने गया युवक, नहर से मिली लाश
Fazilka के छानवाली मंडी गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब 21 वर्षीय युवक का शव राजस्थान के पास नहर से बरामद हुआ | शव को पोस्टमार्टम के लिए फाजिला सरकारी अस्पताल के मुर्दा घर में रखवा दिया गया है।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि मृतक के दोस्त की बहन भाग गयी थी |
इस मामले में मृतक लड़के के दोस्त उसे बुला कर अपने साथ ले गए | और इसी दौरान उनका झगड़ा अन्य लोगो से हो जाता है | इस झगड़े में मृतक के दोस्त तो बच जाते जाते है | लेकिन उस लड़के की जमकर पिटाई की जाती है | वह बुरी तरह घायल हो गया और उसने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच कर ली है |
जानकारी देते हुए मृतक युवक की मां विद्या बाई ने बताया कि 31 मई को गुरप्रीत सिंह के दोस्त उनके घर आए थे और उसे अपने साथ ले गए थे| इसके बाद उनके बेटे ने घायल अवस्था में फोन किया, जिसने बताया कि उसे स्थानीय लोगों ने पीटा है| उसकी बेरहमी से पिटाई की गई है |
उसकी हालत ऐसी कर दी गई कि वह जीने लायक नहीं रहा, जिसके चलते उसने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली । इसके बाद परिवार ने लड़के की तलाश की और उसका शव राजस्थान के पास एक नहर में पड़ा मिला|
मृतक के मामा मलकीत सिंह का कहना है कि मृतक गुरप्रीत सिंह के दोस्त की बहन भाग गई थीं । जो उक्त व्यक्तियों के साथ झगड़ा करने की नियत से गुरप्रीत सिंह को अपने साथ ले गया था। झगड़ा इतना बढ़ गया कि युवक तो मौके से भाग गए जबकि उनका बेटा गुरप्रीत सिंह उन लोगों के हाथ लग गया। उक्त लोगों ने उसे बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। इसके बाद उसने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। जिसमें उन्होंने न्याय की मांग की है|
वही इस मामले में पुलिस का कहना है की परिवार वालों के बयान के आधार पर इस मामले की जाँच की जाएगी और मुलजमों पर बनती करवाई की जाएगी |