Punjab
चोरों ने गुरुद्वारा साहिब को बनाया निशाना, घटना CCTV में कैद
फिरोजपुर में चोरियों और लूट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, अब चोरों ने गुरु घरों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। ताजा मामला फिरोजपुर के हलका गुरुहरसहाय से आया है। जहां गुरु घर को निशाना बनाकर चोर फरार हो गए, जिसका एक सी.सी.टी.वी. भी सामने आया है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फिरोजपुर के हलका गुरुहरसहाय के गांव सरूप सिंह वाला में एक गुरु घर में चोरी का मामला सामने आया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए गांववासियों ने बताया कि बीती रात दो चोर गुरुद्वारा साहिब में दाखिल हुए थे और गोलक उठाकर फरार हो गए। सुबह जब ग्रंथी सिंह गुरुद्वारा साहिब में आए तो देखा कि गुरुद्वारा साहिब से गोलक चोरी हो गई थी जिसके बाद उन्होंने गांव वालों को सूचना दी। गांव वालों ने बताया कि इस घटना की पूरी वारदात सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई है। उन्होंने मांग की कि इन चोरों को पकड़ा जाए और गोलक चुराने वाले चोरों को गिरफ्तार किया जाए। वहीं मौके पर पहुंचे डी.एस.पी. अतुल सोनी से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर उनके द्वारा कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।