Punjab
Govt School के बच्चों की वायरल वीडियो ने खोली Punjab Government के दावों की पोल
फाजिल्का के एक Govt School की वीडियो खूब वायरल हो रही है, जिसमें बच्चों से ईंटें उठाने का काम लिया जा रहा है। वीडियो जलालाबाद के गांव टिवाना कलां स्थित सरकारी प्राथमिक स्कूल की बताई जा रही है, जिसमें बच्चों से ईंटे उठाने जैसा काम लिया जा रहा है। वीडियो में टीचर भी बच्चों को ईंटें उठाने के लिए कहते नजर आ रहे हैं। बता दें कि एक तरफ जहां पंजाब सरकार शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के बड़े-बड़े दावे करती है, वहीं दूसरी तरफ वायरल हो रही उक्त स्कूल के बच्चों की वीडियो कुछ और ही बयां करती नजर आ रही है।
वहीं उक्त वीडियो के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा मामले की जांच करने की बात कही जा रही है। इस बारे जब ब्लाक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी जसपाल सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वीडियो उनके ध्यान में आई है तथा इसकी जांच की जाएगी।
Continue Reading