Connect with us

Punjab

विवाहित महिला की फर्जी Instagram ID बना किया घिनौना कारनामा, युवती पर मामला दर्ज

Published

on

Fake Instagram id of a married women created by a girl

शादीशुदा महिला की फर्जी Instagram आईडी बनाकर उसकी फोटो पर अश्लील मैसेज लिखने का मामला सामने आया है। धारीवाल थाने की पुलिस ने इंस्टाग्राम पर मैसेज अपलोड करने वाले युवती के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि गुरसरन कौर ने उसकी फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बना कर उसकी तस्वीर अपलोड की, यही नहीं उस पर अश्लील मैसेज भी लिखे और अश्लील गाने लगा कर उसे वायरल कर दिया। दविंदर कौर द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार प्रभारी साइबर क्राइम सेल गुरदासपुर द्वारा की गई जांच के बाद पीड़ित के बयानों के आधार पर पुलिस ने संबंधित लड़की के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

Advertisement