Connect with us

Punjab

Pathankot: बर्थडे पार्टी कर वापिस लौट रहे थे दोस्त, लेकिन रस्ते में हुआ बड़ा हादसा

Published

on

पंजाब में लगतार सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे है | कब क्या हो जाए कुछ पता नहीं चलता | ऐसा ही एक मामला Pathankot से सामने आया है | जहां एक बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल, धीरा पुल पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 2 युवकों की मौत हो गई और 4 गंभीर रूप से घायल हो गए| सभी दोस्त कार में सवार थे और बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे|

बता दें कि बुधवार की रात करीब एक बजे सभी युवक बर्थडे पार्टी के बाद वापिस अपने घर लौट रहे थे | तभी कार चला रहे युवक के कार का संतुलन बिगड़ गया और नहर में जा गिरी, जिसमें दो युवकों की डूबने से मौत हो गई, जबकि चार युवक किसी तरह कार से बाहर निकले, लेकिन वह घायल हो गए|

जानकारी देते हुए घायल के पारिवारिक मित्र दीपक कुमार ने बताया कि उन्हें दोपहर करीब 2:15 बजे फोन आया कि कार नहर में गिर गई है, जिसके बाद दीपक मौके पर पहुंचे| उन्होंने बताया कि कार काफी गहराई में गिरी थी, जिसके कारण कार को बाहर निकालने में काफी समय लग गया| कार में सवार चार लोग पहले ही कार से बाहर निकल चुके थे, लेकिन जब हमने अन्य लोगों की मदद से दो को बाहर निकाला तो दोनों की मौत हो चुकी थी। उनके शवों को जिला नागरिक अस्पताल भेज दिया गया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है|

बता दें कि हादसे में मरने वाले दो लोगों में से एक की शादी छह महीने पहले ही हुई थी| कुछ दिनों बाद उसे विदेश जाना था| परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हो रखा है | कार करीब 30-40 फीट नीचे गिरी। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है|

author avatar
Editor Two
Advertisement