Punjab
Shri Muktsar Sahib में झुग्गियों में लगी भीषण आग, दस झुग्गियां जलकर हुई राख, बड़ा आर्थिक नुकसान
Shri Muktsar Sahib के बल्लमगढ़ रोड पर आज देर शाम झुग्गियों में भीषण आग लग गई, जिसमें करीब दस झुग्गियां जलकर राख हो गईं। आग लगने से जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन आर्थिक नुकसान काफी बड़ा हुआ है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि आग अचानक एक झुग्गी में लगी और तेजी से अन्य झुग्गियों तक फैल गई।
झुग्गियों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। खासकर, एक परिवार की दो महीने बाद शादी तय थी, और शादी के लिए रखा हुआ सारा सामान भी इस आग में जल गया।
आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
Continue Reading