Connect with us

Punjab

Ludhiana West Bypoll: Congress को झटका, AAP में शामिल हुए दर्जनों परिवार – Bhagwant Mann ने किया स्वागत

Published

on

लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा राजनीतिक फायदा मिला है। कांग्रेस को करारा झटका देते हुए दर्जनों परिवारों ने पार्टी छोड़कर ‘आप’ की सदस्यता ले ली है। इनमें कांग्रेस के कई पुराने नेता और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े चर्चित चेहरे शामिल हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सभी नए सदस्यों का पार्टी में गर्मजोशी से स्वागत किया।

चंदन चनालिया समेत दर्जनों लोगों ने ली ‘आप’ की सदस्यता
गुरुवार को लुधियाना पश्चिम में आयोजित कार्यक्रम में निर्दलीय उम्मीदवार चंदन चनालिया, पूर्व कांग्रेस नेता पवनदीप सिंह (वार्ड-57), वरुण शर्मा व प्रियंका शर्मा (वार्ड-60), राजा सिंह, राजेश बिंद्रा, अश्वनी भारद्वाज, विक्की गौरव, यशपाल शर्मा (सभी वार्ड-73) सहित लगभग दो दर्जन परिवारों ने ‘आप’ का दामन थामा।

इनके साथ-साथ सामाजिक और पेशेवर क्षेत्रों से जुड़े प्रमुख नाम जैसे शिक्षाविद सिम्मी चोपड़ा पशान, रिटायर्ड पुलिस अधिकारी व पूर्व अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी रणबीर सिंह, एडवोकेट जीवनजोत, मनीष अग्रवाल, अनु कालिया, जसलीन कौर, समर बजाज, मधु थापड़ और अन्य भी पार्टी में शामिल हुए।

सीएम मान बोले – ‘जनता को दिख रहा है काम का फायदा’
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी की नीतियों और कामों से पंजाब की जनता प्रभावित है। मुफ्त बिजली, अच्छी शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का सीधा लाभ हर घर तक पहुंच रहा है। उन्होंने बताया कि इस साल पंजाब के 44 सरकारी स्कूलों के छात्रों ने JEE Advanced क्लियर किया है और अब वे IITs में दाखिला ले रहे हैं – वो भी बिना किसी फीस के, मुफ्त कोचिंग की मदद से।

महिलाओं की भागीदारी को बताया ताकत
सीएम मान ने पार्टी में महिलाओं की भागीदारी को खास सराहा और कहा कि यह बदलाव का संकेत है। उन्होंने वादा किया कि सभी नए लोगों को पार्टी और सरकार में पूरा मान-सम्मान मिलेगा।

विरोधियों पर हमला – कांग्रेस में कलह, BJP ने छोड़ा मैदान
मान ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की अंदरूनी कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रही और बीजेपी चुनाव मैदान छोड़ चुकी है। उन्होंने कहा, “BJP तो अब लोगों से कह रही है कि वोट मत दो, पर ‘आप’ को मत दो। जनता ने अहंकार को पहले भी हराया था, अब फिर हराएगी।”

‘फौज की वर्दी राजनीति के लिए नहीं’ – सिंदूर विवाद पर प्रतिक्रिया
हाल ही में बीजेपी द्वारा सिंदूर बांटने और सेना के मुद्दों को चुनाव में घसीटने पर मान ने कहा, “मैं फौज का पूरा सम्मान करता हूं, लेकिन सेना की वर्दी का राजनीतिक इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। क्या आपने कभी किसी और प्रधानमंत्री को सेना की वर्दी में देखा है?”

अकाली दल पर भी साधा निशाना
मान ने अकाली दल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पंजाब में गैंगस्टर और नशे की जड़ें उन्हीं की सरकार के वक्त पनपीं। उन्होंने कहा कि रेत माफिया, लैंड माफिया और सिख संस्थाओं पर कब्जा करने में भी वही लोग शामिल थे।

उन्होंने आरोप लगाया कि “इन लोगों ने पंजाब का विकास नहीं किया – न स्कूल, न कॉलेज बनाए। सड़कों को प्राइवेट कंपनियों को सौंप दिया और धर्म का अपमान किया। अब ये लोग पंजाब को बचाने की बात कर रहे हैं, जबकि असल में पंजाब को इन्हीं से बचाने की जरूरत है।”

लुधियाना पश्चिम उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को कांग्रेस और अन्य दलों से आए नए साथियों की वजह से बड़ा बढ़त मिलती नजर आ रही है। मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में ‘आप’ ने एक बार फिर जनता से जुड़ने और जमीनी मुद्दों को उठाने की दिशा में मजबूत कदम बढ़ाया है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
Punjab9 hours ago

स्वतंत्रता के बाद पंजाब को गैर-कानूनी तरीके से अपनी राजधानी से वंचित रखा गया है; चंडीगढ़ हमारा है और रहेगा – CM भगवंत सिंह मान

National9 hours ago

पंजाब में SSF के गठन के बाद सड़क हादसों में होने वाली मौतों की दर में 48 प्रतिशत की कमी आई, अन्य राज्यों ने भी मॉडल अपनाने में रुचि दिखाई—मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान

Punjab9 hours ago

मुख्यमंत्री की ओर से होशियारपुर में सलेरन डैम इको-टूरिज्म प्रोजेक्ट का उद्घाटन; कहा, ‘AAP’ सरकार पंजाब के पर्यटन स्थलों को विकसित करके युवाओं को दे रही है रोजगार

Blog15 hours ago

जम्मू-कश्मीर ; की 26 साल की CRPF अधिकारी सिमरन बाला आज रिपब्लिक डे परेड में पुरुष सदस्यीय टुकड़ी का कमान संभाल रही हैं।

Blog17 hours ago

77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को राष्ट्रपति ने अशोक चक्र से सम्मानित किया,यह सम्मान के अवसर पर कड़ी सुरक्षा और भव्य समारोहों के बीच औपचारिक परेड के दौरान प्रदान किया गया।