Punjab
Jalandhar : अवैध रूप से पटाखे स्टॉक करने वाले पर पुलिस की दबिश, गिरफ्तार
जालंधर : परागपुर चौकी की पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध रूप से स्टोर किए हुए पटाखों समेत आरोपी को गिरफ्तार किया है। ए.डी.सी.पी. सिटी-2 आदित्या कुमार ने बताया कि ए.सी.पी. जालंधर कैंट व एस.एच.ओ. कैंट के नेतृत्व में परागपुर पुलिस चौकी के प्रमुख सुरिंद्रपाल सिंह संधू ने सीनियर कांस्टेबल तेजपाल सिंह बाठ व अन्य पुलिस मुलाजिमों समेत जी.एन.ए. चौक में विशेष नाकाबंदी की हुई थी।
इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि मनीश बांसल पुत्र कश्मीरी लाल बांसल निवासी मकान नंबर- 82 मोहल्ला नंबर-23 जालंधर कैंट ने मोड़ गांव नंगल करार खां के पास भारी मात्रा में अवैध रूप से पटाखे स्टोर किए हुए हैं, जिस पर पुलिस पार्टी ने वहां रेड कर पटाखे बरामद कर लिए। आरोपी मनीश बांसल के खिलाफ थाना जालंधर कैंट में 108 नंबर एफ.आई.आर. दर्ज की गई है। पटाखे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए हैं और कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया है।