Punjab
Sidhu Mossewala के घर पहुंची हॉलीवुड रैपर, सिद्धू को याद कर हुई भावुक
मानसा : Sidhu Mossewala के पंजाब के साथ-साथ विदेशों में भी बड़ी संख्या में फैंस मौजूद हैं। दरअसल आज सिद्धू मूसेवाला के जन्मदिन के मौके पर इंटरनैशनल रैपर Stefflon Don भी पंजाब पहुंची। सिद्धू मूसेवाला जिन्होंने विदेशों में भी अपने गीतों के माध्यम से अच्छी खासी पैंठ बनाई हुई थी।
वहीं इस दौरान Stefflon Don ने सिद्धू मूसेवाला के गीतों की प्रशंसा के पुल बांधे और उनका इस दुनिया से जाना एक बड़ा सदमा बताया। इस दौरान सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने Stefflon Don का दिल से धन्यवाद किया और आए सभी मेहमानों का आभार जताया।
Continue Reading