Punjab
‘गोली चलाई तो मां की गोद में नहीं सोएंगे गैंगस्टर’; CM भगवंत मान ने गैंगस्टरों को दे डाली चेतावनी
CM Mann warns Gangsters: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज ‘शहीदी जोड़ मेले’ को लेकर चंडीगढ़ में अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान जब सीएम से मोहाली कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया हत्याकांड को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पुलिस की तरफ से मामले को लेकर सख्त कार्रवाई की जा रही है। हत्यारे किसी भी कीमत पर बच नहीं सकते। सीएम मान ने सख्त शब्दों में गैंगस्टरों को सीधी चेतावनी भी जारी की है।
कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की इजाजत नहीं
सीएम मान ने गैंगस्टरों को चेतावनी देते हुए कहा, ”किसी को भी कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की इजाजत नहीं है। गैंगस्टर ये गलतफहमी न पालें कि वे गोलियों से पंजाब की कानून-व्यवस्था तोड़ देंगे और अमन-चैन भंग कर देंगे। कानून तोड़ने वालों को हमारी तरफ से करारा जवाब दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि, पंजाब शांति पसंद राज्य है, यहां के लोग शांति और भाई-चारे से रहना चाहते हैं। हमारी कोशिश है कि पंजाब खुशहाल रहे। अगर किसी ने इसमें खलल डाला तो फिर वह सख्त एक्शन के लिए भी तैयार रहे।”
गोली चलाई तो मां की गोद में नहीं सोएंगे गैंगस्टर
सीएम मान ने कहा कि, ”पंजाब में गैंगस्टरों के लिए कोई जगह नहीं है। हम किसी गैंगस्टर की पुश्तपनाही नहीं करते और उसे सह नहीं देते। अगर गैंगस्टरों ने पंजाब में किसी से लूट की, किसी पर गोली चलाई तो वो ये साफ शब्दों में समझ लें की ऐसा करके वे भी अपनी मां की गोद में लोरी नहीं सुनेंगे। इधर से भी जरूर जवाबी कार्रवाई की जाएगी और तगड़ा जवाब दिया जाएगा। वहीं सीएम ने कहा कि हम एक रोड मैप तैयार कर रहे हैं कि कहां कितनी घटनायें हो रहीं हैं और अंदर या बाहर बैठे गैंगस्टर कहां सक्रिय और शामिल हैं। किस बाहरी देश से सबसे ज्यादा धमकी भरे कॉल आ रहे हैं।”
कबड्डी टूर्नामेंट में राणा बलाचौरिया की हत्या
ज्ञात रहे कि बीते सोमवार शाम मोहाली के सोहाना में आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान राणा बलाचौरिया की हत्या की गई। चौकाने वाली बात यह रही कि कबड्डी मैच के दरमियान बदमाशों ने हत्याकांड को अंजाम दे डाला। बदमाशों ने नजदीक से राणा बलाचौरिया पर हमला किया और 4 से 5 राउंड फायरिंग की। वारदात के बाद मौके से फरार होते समय भी बदमाशों ने हवा में गोलियां चलाईं। वहीं राणा बलाचौरिया को गोलियां लगने के बाद गंभीर घायल अवस्था में इलाज के लिए फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया था। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने बलाचौरिया को मृत घोषित कर दिया था।
