Connect with us

Punjab

Punjab में 2 ट्रेनों में हुई भीषण टक्कर, दो पायलट हुए घायल

Published

on

Punjab के फतेहगढ़ साहिब में एक बड़े ट्रेन हादसे की खबर सामने आई है। यहां दो गाड़ियों की भीषण टक्कर हो गई| इस टक्कर में एक मालगाड़ी का इंजन पलट गया और एक यात्री भी ट्रेन की चपेट में आ गया | हादसे में दो लोको पायलट घायल हो गए, जिन्हें राजिंदरा अस्पताल, पटियाला रेफर किया गया। इस हादसे में बड़ी जनहानि होने से बच गई |

बता दे की पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में आज सुबह 4 बजे दो मालगाड़ियां टकरा गईं। पैसेंजर ट्रेन की गति धीमी थी इसलिए ड्राइवर ने तुरंत ट्रेन रोक दी और बड़ा हादसा होने से बच गया| इसके साथ ही ट्रैक भी खस्ताहाल है। हादसे के बाद दूसरा इंजन लगाकर पैसेंजर ट्रेन को राजपुरा के लिए रवाना किया गया।

वहीं सरहिंद में पड़ता माधोपुर के पास सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा टल गया है। रेलवे की 2 मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिसमें ट्रेन के 2 ड्राइवर घायल हो गए, जिन्हें श्री फतेहगढ़ साहिब के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इंजन टूटा और दूसरे से टकराया
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा मालगाड़ियों के लिए बने DFCC ट्रैक के न्यू सरहिंद स्टेशन के पास हुआ| वहां पहले से ही कोयला लदी दो गाड़ियां मौजूद थीं| एक मालगाड़ी का इंजन टूटकर दूसरी से टकराया और फिर इंजन पलटकर अंबाला से जम्मू जा रही समर स्पेशल ट्रेन (04681) में फंस गया। हादसे में मालगाड़ी के डिब्बे भी एक-दूसरे पर चढ़ गए।

दो पायलट घायल
पैसेंजर ट्रेन के टकराते ही ट्रेन में सवार सैकड़ों यात्रियों में चीख-पुकार मच गई| हादसे में दो पायलट घायल हो गए हैं| उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब में भर्ती कराया गया और प्राथमिक उपचार के बाद पटियाला रेफर कर दिया गया।

उधर, अंबाला से लुधियाना अप लाइन पूरी तरह से ठप हो गई है। अंबाला डिविजन के डीआरएम समेत रेलवे, जीआरपी और आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही सरहिंद जीआरपी थाना प्रभारी रतन लाल ने बताया कि पैसेंजर ट्रेन अंबाला की ओर आ रही थी. हादसा उस वक्त हुआ जब वह सरहिंद स्टेशन पर खड़ी थीं. हादसा कैसे हुआ यह जांच का विषय है। हादसे के पीछे लापरवाही की जांच की जा रही है। उधर, अंबाला से लुधियाना अप लाइन जाम है। यहां से गुजरने वाले हर वाहन को डायवर्ट कर दिया गया है|

ट्रेन हादसे के बाद दो लोको पायलटों को फतेहगढ़ साहिब सिविल अस्पताल लेकर जाएगा | उनकी पहचान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी विकास कुमार और हिमांशु कुमार के रूप में हुई है। विकास के सिर पर और हिमांशु की पीठ पर चोट लगी है। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पटियाला रेफर कर दिया गया।

author avatar
Editor Two
Advertisement