Connect with us

Punjab

Land विवाद के चलते पिता -पुत्र को गोलियां मारकर की बेरहमी से हत्या

Published

on

फाजिल्का की अरनीवाला तहसील के गांव पकान में Land विवाद को लेकर पिता-पुत्र की हत्या का मामला सामने आया है। पकन गांव में पानी पलट रहे पिता-पुत्र की गोलियों से बेरहमी से हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक और हमलावर दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे|

पानी पलटते समय पिता-पुत्र की जान चली गई। जानकारी देते हुए मृतक अतवर सिंह (58) के भाई कारज सिंह ने बताया कि मेरे भाई अवतार सिंह ने गांव में ही पट्टे पर जमीन ली थी. उन्होंने बताया कि अवतार सिंह ने जो जमीन ठेके पर ली थी। उस जमीन को ठेके पर लेकर खेती करने वाले पलविंदर सिंह, रघबीर सिंह, बलबीर सिंह पुत्रगण जोगिंदर सिंह निवासी पकन व अन्य उनके साथ मारपीट करते थे।

उन्होंने बताया कि आज मेरा भाई अवतार सिंह और उसका बेटा हरमीत सिंह (28) उक्त आरोपियों के पीछे अपने अनुबंधित खेत में पानी लगा रहे थे। इसमें पकन से उक्त आरोपी पलविंदर सिंह, रघबीर सिंह, बलबीर सिंह के बेटे जोगिंदर सिंह मौके पर आए और पहले मेरे भतीजे हरमीत सिंह को रिवॉल्वर से गोली मारी और उसके बाद मेरे भाई अवतार सिंह को भी गोली मार दी और उस पर चाकुओं से हमला कर दिया। उसे मौके पर ही मार डाला.

उन्होंने कहा कि पहले उक्त आरोपी पलविंदर सिंह, रघबीर सिंह, बलबीर सिंह और पाक निवासी जोगिंदर सिंह के बेटे इस जमीन पर खेती कर रहे थे, लेकिन अब दो साल से मेरा भाई अवतार सिंह ठेके पर खेती कर रहा है। जिसके फलस्वरूप उन्होंने इस तरह की घटना को अंजाम दिया और मेरे भाई व भतीजे की खेत में हत्या कर दी|

पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत से इलाके में शोक की लहर फैल गई है. दुखद बात यह है कि मृतक अवतार सिंह के दो बेटे थे, जिनमें से हरमीत सिंह की उसके पिता के साथ हत्या कर दी गई, जबकि दूसरा बेटा विकलांग है। मृतक युवक हरमीत सिंह शादीशुदा था और कुछ दिन पहले ही उसे एक बेटी के बाद एक बेटा हुआ था।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी|

author avatar
Editor Two
Advertisement