Connect with us

Punjab

तेजधार हथियारों के साथ दो गांव की लड़ाई, इस झड़प में बजुर्ग महिला की हुई मौत

Published

on

नंगल गांव से एक सनसनी खबर सामने आई है जहाँ कुछ युवकों ने आपस में लड़ने लगे और तेजधार हथियार से एक दूसरे पर हमला कर दिया | बतादे की ये मामला कादी के गांव नंगल का है जहाँ पास के कुछ गांव युवक सवारी गाड़ी में आए और छोटा नंगल के युवकों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया और उन्हें घायल कर दिया | इस दौरान एक बुजुर्ग महिला की मृत्यु हो गई | शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने आगे की करवाई शुरू कर दी हैं |

मृतक महिला के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि उन लोगों ने उनके गांव पर दूसरी बार हमला किया है. हमलावर अपनी सफारी गाड़ी यहीं छोड़कर भाग गए। इस गुंडागर्दी से गांव में दहशत का माहौल है. वहीं, कादियां के SHO कुलवंत सिंह मान ने कहा कि गांव छोटा नंगल में विवाद हुआ था, जिसमें एक महिला की मौत हो गई है. हमने हमलावरों की सफारी को कब्जे में ले लिया है और शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement